ETV Bharat / state

दिल्ली-NCR में सुबह छाया रहा कोहरा, हवा की क्वालिटी 'खराब' कैटेगरी में दर्ज

Delhi Weather Today: दिल्ली में ठिठुरन वाली सर्दी की शुरुआत हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के तापमान में अभी और कमी दर्ज की जाएगी. वहीं राजधानी में आज हवा की गुणवत्ता 'खराब' कैटेगरी में दर्ज की गई है.

India Meteorological Department
India Meteorological Department
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 20, 2023, 10:22 AM IST

Updated : Dec 20, 2023, 11:40 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. सुबह-शाम सर्द हवाओं के चलते तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. राजधानी में बुधवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बुधवार को न्यूनतम तापमान करीब 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज दिन में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. आईएमडी की ओर से कहा गया है कि 21 से 25 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 23 से 24 और न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक बना रह सकता है. अगले दो से तीन दिनों तक तापमान इसी तरह रहने के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने का अनुमान है. हालांकि 25 दिसंबर के बाद ठंड और बढ़ने के आसार हैं.

  • #WATCH राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा देखने को मिला।

    (वीडियो कर्तव्य पथ और इंडिया गेट से है।) pic.twitter.com/vX0dthCPyB

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली का AQI: बुधवार को दिल्ली का वायु प्रदूषण स्तर सुधरकर बहुत खराब से 'खराब' श्रेणी में पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 280 दर्ज किया गया, जो कि पहले से अच्छा है. वहीं एनसीआर की बात करें तो फरीदाबाद में 214, गुरुग्राम में 194, गाजियाबाद में 204, ग्रेटर नोएडा में 226, हिसार में 106 और हापुड़ में एक्यूआई 173 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के बवाना में 306, जहांगीरपुरी में 320, नेहरू नगर में 350, एनएसआईटी द्वारका में एक्यूआई 312 रहा.

दिल्ली-NCR के प्रमुख शहरों का AQI
दिल्ली-NCR के प्रमुख शहरों का AQI

यह भी पढ़ें- ठंड के दौरान शेल्टर होम बन रहे बेसहारों के लिए सहारा, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

इसके अलावा अलीपुर में 284, शादीपुर में 266, डीटीयू में 226, आईटीओ में 290, सिरी फोर्ट में 266, मंदिर मार्ग में 264, पंजाबी बाग में 291, लोधी रोड में 204, नॉर्थ कैंपस डीयू में 270, मथुरा मार्ग में 219, पूषा में 223, आईजीआई एयरपोर्ट में 221, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 231, द्वारका सेक्टर 8 में 289, पटपड़गंज में 283, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 271 और अशोक विहार में एक्यूआई 270 दर्ज किया गया.

वहीं सोनिया विहार में 286, नजफगढ़ में 261, विवेक विहार में 288 रोहिणी में 283 मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 265, नरेला में 300, वजीरपुर में 286, अरविंदो मार्ग में 255, मुंडका में 297, आनंद विहार में 293, पूसा में 287, दिलशाद गार्डन में 239, आनंद विहार में 293, बुराड़ी क्रॉसिंग में 291, न्यू मोती बाग में एक्यूआई 268 दर्ज किया गया. उधर दिल्ली के दो इलाकों ओखला फेज 2 व आया नगर में एक्यूआई क्रमश: 199 और 160 दर्ज किया गया, जो अन्य से काफी कम है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में बेघरों को ठंड से बचाने के लिए आश्रय गृह बनाए गए

नई दिल्ली: दिल्ली में सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. सुबह-शाम सर्द हवाओं के चलते तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. राजधानी में बुधवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बुधवार को न्यूनतम तापमान करीब 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज दिन में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. आईएमडी की ओर से कहा गया है कि 21 से 25 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 23 से 24 और न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक बना रह सकता है. अगले दो से तीन दिनों तक तापमान इसी तरह रहने के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने का अनुमान है. हालांकि 25 दिसंबर के बाद ठंड और बढ़ने के आसार हैं.

  • #WATCH राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा देखने को मिला।

    (वीडियो कर्तव्य पथ और इंडिया गेट से है।) pic.twitter.com/vX0dthCPyB

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली का AQI: बुधवार को दिल्ली का वायु प्रदूषण स्तर सुधरकर बहुत खराब से 'खराब' श्रेणी में पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 280 दर्ज किया गया, जो कि पहले से अच्छा है. वहीं एनसीआर की बात करें तो फरीदाबाद में 214, गुरुग्राम में 194, गाजियाबाद में 204, ग्रेटर नोएडा में 226, हिसार में 106 और हापुड़ में एक्यूआई 173 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के बवाना में 306, जहांगीरपुरी में 320, नेहरू नगर में 350, एनएसआईटी द्वारका में एक्यूआई 312 रहा.

दिल्ली-NCR के प्रमुख शहरों का AQI
दिल्ली-NCR के प्रमुख शहरों का AQI

यह भी पढ़ें- ठंड के दौरान शेल्टर होम बन रहे बेसहारों के लिए सहारा, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

इसके अलावा अलीपुर में 284, शादीपुर में 266, डीटीयू में 226, आईटीओ में 290, सिरी फोर्ट में 266, मंदिर मार्ग में 264, पंजाबी बाग में 291, लोधी रोड में 204, नॉर्थ कैंपस डीयू में 270, मथुरा मार्ग में 219, पूषा में 223, आईजीआई एयरपोर्ट में 221, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 231, द्वारका सेक्टर 8 में 289, पटपड़गंज में 283, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 271 और अशोक विहार में एक्यूआई 270 दर्ज किया गया.

वहीं सोनिया विहार में 286, नजफगढ़ में 261, विवेक विहार में 288 रोहिणी में 283 मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 265, नरेला में 300, वजीरपुर में 286, अरविंदो मार्ग में 255, मुंडका में 297, आनंद विहार में 293, पूसा में 287, दिलशाद गार्डन में 239, आनंद विहार में 293, बुराड़ी क्रॉसिंग में 291, न्यू मोती बाग में एक्यूआई 268 दर्ज किया गया. उधर दिल्ली के दो इलाकों ओखला फेज 2 व आया नगर में एक्यूआई क्रमश: 199 और 160 दर्ज किया गया, जो अन्य से काफी कम है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में बेघरों को ठंड से बचाने के लिए आश्रय गृह बनाए गए

Last Updated : Dec 20, 2023, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.