नई दिल्लीः लॉकडाउन के बीच में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को सुबह दिल्ली सचिवालय पहुंचे. उन्होंने कैबिनेट की मीटिंग की. जिसमें दिल्ली दंगे में मारे गए आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता करने का फैसला लिया गया.
अंकित की जिस तरह हत्या की गई थी तब केजरीवाल सरकार ने परिजनों को एक करोड़ देने का ऐलान किया था. उसी ऐलान के तहत आज कैबिनेट ने अंकित शर्मा के परिजनों को एक करोड़ देने का फैसला लिया है.
इसके अलावा दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने दिल्ली के ई-रिक्शा चालकों को भी लॉकडाउन के चलते नुकसान हो रहा है, इसकी भरपाई के लिए 5000 रुपए की आर्थिक सहायता करेगी. तकरीबन एक पखवाड़े पहले दिल्ली सरकार ने दिल्ली के ऑटो चालकों को भी 5000 रुपए की आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया था.
इस फैसले के तहत ही ग्रामीण सेवा, टैक्सी चालकों को भी 5-5 हजार की राशि दी जा रही है. लेकिन इसमें ई-रिक्शा शामिल नहीं था. अब दिल्ली सरकार की कैबिनेट में ई-रिक्शा को भी आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है. बता दें कि लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली में भी किसी भी तरह की पब्लिक ट्रांसपोर्ट के चलने की इजाजत नहीं है.