ETV Bharat / state

Delhi Vaccination: 18+ उम्र वालों के लिए मिली 1.67 लाख डोज कोविशील्ड, अब तक 64 लाख को लगा टीका - दिल्ली वैक्सीनेशन

दिल्ली को युवाओं के लिए लगातार वैक्सीन की सप्लाई मिल रही है. शनिवार को केंद्र की तरफ से दिल्ली को 1.67 लाख डोज कोविशील्ड वैक्सीन मिली है. इसके बाद दिल्ली में इस आयु वर्ग के लिए कोविशील्ड का स्टॉक बढ़कर 14 दिन का हो गया है. दिल्ली में अब तक 64 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

Atishi
आतिशी
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 6:25 PM IST

नई दिल्ली: वैक्सीनेशन की रफ्तार लगातार तेज हो रही है. युवाओं के लिए वैक्सीन की सप्लाई भी अब लगातार मिल रही है. 18 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए दिल्ली को आज 1 लाख 67 हजार 320 डोज कोविशील्ड वैक्सीन मिली है. वैक्सीन की इस नई सप्लाई के बाद इस आयु वर्ग के लिए दिल्ली को अब तक 14 लाख 37 हजार 730 डोज वैक्सीन मिल चुकी है. इसमें से कुल 2 लाख 95 हजार डोज वैक्सीन बची है. इसमें को-वैक्सीन के 37 हजार डोज और कोविशील्ड के 2 लाख 58 हजार डोज हैं.

312 साइट्स पर हो रहा 18+ का वैक्सीनेशन

इस नई सप्लाई के बाद अब दिल्ली में 18+ के लिए कोविशील्ड का स्टॉक बढ़कर 14 दिन का हो गया है. हालांकि को-वैक्सीन की किल्लत फिर से सामने आ सकती है. 18+ के लिए दिल्ली में को-वैक्सीन का जितना डोज उपलब्ध है, उससे इस आयु वर्ग को सिर्फ दो दिन ही वैक्सीन दी जा सकती है. वैक्सीनेशन सेंटर्स की बात करें, तो अभी पूरी दिल्ली में कुल 124 सेंटर्स की 312 साइट्स पर 18+ को-वैक्सीन लगाई जा रही है.



ये भी पढ़ें- 20 साल बाद कैसी होगी दिल्ली, IIT रुड़की बना रहा 'नक्शा'

45+ के लिए बची है 58 दिन की कोविशील्ड

45+ की बात करें, तो इस आयु वर्ग के लिए दिल्ली को कुल 57 लाख 70 हजार 110 डोज वैक्सीन मिल चुकी है. इसमें से अभी 8 लाख 46 हजार डोज वैक्सीन बची है. इस स्टॉक में को-वैक्सीन के 80 हजार डोज हैं और 7 लाख 66 हजार डोज कोविशील्ड के हैं. इससे 45+ आयु वर्ग वालों को अगले 6 दिन तक को-वैक्सीन और 58 दिन तक कोविशील्ड लगाई जा सकती है. पूरी दिल्ली में अभी 566 सेंटर्स की 728 साइट्स पर 45 साल से ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन हो रहा है.

delhi_vaccination_bulletin_
दिल्ली वैक्सीन बुलेटिन

शुक्रवार को हुआ कुल 77 हजार 345 वैक्सीनेशन

गौरतलब है कि 18 जून को पूरी दिल्ली में 77 हजार 345 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसमें पहली डोज 66,230 लोगों को और दूसरी डोज 15,115 लोगों को लगाई गई है. दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा अब 64,26,302 हो गया है. शनिवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए आम आदमी पार्टी प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि दिल्ली के युवाओं से आग्रह है कि आगे आकर वैक्सीन लगवाएं और अगर आपके परिवार में कोई 45+ का ऐसा व्यक्ति है, जिसे वैक्सीन नहीं लगी हो, तो उसे भी लेकर जाएं.

नई दिल्ली: वैक्सीनेशन की रफ्तार लगातार तेज हो रही है. युवाओं के लिए वैक्सीन की सप्लाई भी अब लगातार मिल रही है. 18 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए दिल्ली को आज 1 लाख 67 हजार 320 डोज कोविशील्ड वैक्सीन मिली है. वैक्सीन की इस नई सप्लाई के बाद इस आयु वर्ग के लिए दिल्ली को अब तक 14 लाख 37 हजार 730 डोज वैक्सीन मिल चुकी है. इसमें से कुल 2 लाख 95 हजार डोज वैक्सीन बची है. इसमें को-वैक्सीन के 37 हजार डोज और कोविशील्ड के 2 लाख 58 हजार डोज हैं.

312 साइट्स पर हो रहा 18+ का वैक्सीनेशन

इस नई सप्लाई के बाद अब दिल्ली में 18+ के लिए कोविशील्ड का स्टॉक बढ़कर 14 दिन का हो गया है. हालांकि को-वैक्सीन की किल्लत फिर से सामने आ सकती है. 18+ के लिए दिल्ली में को-वैक्सीन का जितना डोज उपलब्ध है, उससे इस आयु वर्ग को सिर्फ दो दिन ही वैक्सीन दी जा सकती है. वैक्सीनेशन सेंटर्स की बात करें, तो अभी पूरी दिल्ली में कुल 124 सेंटर्स की 312 साइट्स पर 18+ को-वैक्सीन लगाई जा रही है.



ये भी पढ़ें- 20 साल बाद कैसी होगी दिल्ली, IIT रुड़की बना रहा 'नक्शा'

45+ के लिए बची है 58 दिन की कोविशील्ड

45+ की बात करें, तो इस आयु वर्ग के लिए दिल्ली को कुल 57 लाख 70 हजार 110 डोज वैक्सीन मिल चुकी है. इसमें से अभी 8 लाख 46 हजार डोज वैक्सीन बची है. इस स्टॉक में को-वैक्सीन के 80 हजार डोज हैं और 7 लाख 66 हजार डोज कोविशील्ड के हैं. इससे 45+ आयु वर्ग वालों को अगले 6 दिन तक को-वैक्सीन और 58 दिन तक कोविशील्ड लगाई जा सकती है. पूरी दिल्ली में अभी 566 सेंटर्स की 728 साइट्स पर 45 साल से ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन हो रहा है.

delhi_vaccination_bulletin_
दिल्ली वैक्सीन बुलेटिन

शुक्रवार को हुआ कुल 77 हजार 345 वैक्सीनेशन

गौरतलब है कि 18 जून को पूरी दिल्ली में 77 हजार 345 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसमें पहली डोज 66,230 लोगों को और दूसरी डोज 15,115 लोगों को लगाई गई है. दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा अब 64,26,302 हो गया है. शनिवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए आम आदमी पार्टी प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि दिल्ली के युवाओं से आग्रह है कि आगे आकर वैक्सीन लगवाएं और अगर आपके परिवार में कोई 45+ का ऐसा व्यक्ति है, जिसे वैक्सीन नहीं लगी हो, तो उसे भी लेकर जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.