नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के 99वें दीक्षांत समारोह में शनिवार को लगभग 870 छात्रों को पीएचडी डिग्री प्रदान की जाएंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि 99वें दीक्षांत समारोह में पीएचडी के छात्रों को उनकी डिग्री प्रदान करेंगी. डीयू की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 24 फरवरी तक जिन छात्रों का पीएचडी के लिए वायवा(VIVA) पूरा हो जाएगा उन्हें डिग्री दी जाएगी. डीयू ने कहा कि इस बार पीएचडी डिग्री गत वर्ष की तुलना में अधिक है. जहां पिछले दीक्षांत समारोह में 802 छात्रों को डिग्री दी गई वहीं, इस बार 870 पीएचडी डिग्री दी जाएगी. सत्र 2020-21 में 802 और 2015-16 में सबसे कम 93 छात्रों को पीएचडी की डिग्री दी गई.
दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि 99वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी. उनके साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. इस दौरान मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छात्रों को संबोधित करते हुए पीएचडी के छात्रों को उनकी डिग्री प्रदान करेंगी. इसके बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री छात्रों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.योगेश सिंह का भी संबोधन होगा.
पीएचडी के अलावा इन छात्रों को मिलेगी डिग्री
डीयू के दीक्षांत समारोह में जहां एक तरफ पीएचडी छात्रों को उनकी डिग्री प्रदान की जाएगी. वहीं दूसरी तरफ स्नातक, परास्नातक, लॉ और मेडिकल के लिए करीब 82 हजार डिग्री के साथ ही डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से स्नातक, परस्नातक कार्यक्रम के 76 हजार छात्रों को डिग्री दी जाएगी.
भारतीय परिधान में होंगे छात्र
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत डीयू का दीक्षांत समारोह भव्य तरीके आयोजित किया जाएगा. यहां पहली बार छात्र भारतीय परिधान में नजर आएंगे. इसके लिए डीयू प्रशासन ने छात्रों को जानकारी दे दी थी. भारतीय परिधान जैसे कुर्ता पायजामा में आने वाले को ही समारोह में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. डीयू की ओर से कहा गया है कि करीब 11 बजे राष्ट्रपति का संबोधन होगा. वहीं, जिन छात्रों को डिग्री मिलनी है उनको सुबह 9 से 10 के बीच समारोह में शामिल होना है. साथ ही समारोह में डीयू के कुलपति डीयू के 100 साल पर विजन रखेंगे.
ये भी पढ़ें: Thief Arrested in Delhi: सेंधमारी करने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, मंगेतर को महंगे गिफ्ट देने के लिए करता था चोरी