नई दिल्ली: गुरुद्वारा चुनाव की तरीखों का एलान भले ही न हुआ हो, लेकिन जिन प्रत्याशी के नाम की घोषणा हो गयी, उन्होंने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- अस्पताल में हुई पुलिस बदमाशों की मुठभेड़, कैदी को लेकर फरार हुए बदमाश
तारीख तय नहीं, लेकिन प्रचार शुरू
अभी तक गुरुद्वारा चुनाव के तारीख की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जिन पार्टियों ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है, वे प्रत्याशी अपने इलाके में प्रचार में जुट गए गए हैं. रमेश नगर से जागो पार्टी के प्रत्याशी अवनीत कौर भाटिया का नाम तय हो गया है. जिसके बाद उन्होंने इलाके में कार्यालय का उद्घाटन किया.
इस मौके पर काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे. इस मौके पर अरदास भी की गई. साथ ही वहां आये लोगों से इस बार गुरुद्वारा चुनाव में बदलाव की अपील की. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी में मौजूद अकाली दल बादल के द्वारा गलत कामों की भी चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें- GNTCD बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में केजरीवाल सरकार
पहली बार उतरेगी जागो पार्टी
इस बार गुरुद्वारा चुनाव काफी दिलचस्प और चुनौती भरा होने वाला है क्योंकि पिछले चुनाव तक जागो पार्टी प्रमुख मंजीत सिंह जीके, बादल दल के साथ थे लेकिन पद से हटने के बाद मंजीत सिंह जीके ने जागो पार्टी बनाई और वे चुनाव में उतरेंगे.
अवनीत कौर भाटिया उनकी पार्टी में काफी सक्रिय हैं और वे महिला यूथ कौर ब्रिगेड की प्रमुख भी हैं और उन्होंने महिलाओं की भागीदारी और जगरुकता को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं.