ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने की गर्भवती महिला की मदद, पुलिस वैन से पहुंचाया अस्पताल - महरौली में फ्लैट के अंदर मिली सड़ी गली लाश

दिल्ली पुलिस ने एक गर्भवती महिला की मदद कर एक सराहनीय काम किया है. पुलिस ने आनंद पर्वत इलाके में रोड के किनारे एक महिला प्रसव पीड़ा से जूझ रही थी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी वैन से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 10:30 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को युं ही नहीं दिल की पुलिस कहा जाता है. दिल्ली पुलिस हमेशा ही जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे बढ़कर काम करती ही रहती है. ताजा मामला दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके का है, जहां एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा के दर्द से तड़प रही थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर बिना देर लगाए उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.

दरअसल, गुरुवार को आनंद पर्वत इलाके में रोड के किनारे एक गरीब महिला प्रसव पीड़ा से जूझ रही थी. महिला के पति ने 112 नम्बर पर कर फोन इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस बिना देर किया मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने दर्द से कराह रही महिला को पुलिस वैन में बिठाकर लेडी हार्डिंग हास्पिटल में भर्ती करवाया. इस दौरान गर्भवती महिला का पति भी साथ मौजूद रहा. दिल्ली पुलिस ने इस नेक कार्य के लिए पीआरवी मे तैनात एएसआई राजेंद्र और हेड कांस्टेबल यशवीर सिंह की साराहना की है. यकीनन पुलिस के इस तरह की कार्य प्रणाली को देखकर आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ता ही है.

महरौली में फ्लैट के अंदर मिली सड़ी गली लाश

साउथ दिल्ली के महरौली थाना इलाके में एक शख्स की फ्लैट के अंदर सड़ी गली लाश मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शुरू में यह पता नहीं चल पाया था कि मृतक कौन है, क्या करता था और कहां का रहने वाला था. इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि मृतक की पहचान वरुण प्रकाश सिंह के रूप में हुई. वह पंचवटी अपार्टमेंट वार्ड नंबर 2 मेहरौली के फ्लैट नंबर 6 का ही रहने वाला था. उसकी बॉडी फर्स्ट फ्लोर पर फ्लैट के अंदर से मिली.

इसे भी पढ़ें: गर्भवती महिला को पुलिस की PCR स्टाफ ने पहुंचाया अस्पताल, पति ने किया धन्यवाद

क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया और स्पॉट का इंस्पेक्शन किया गया है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नजदीक के हॉस्पिटल में भेज दिया गया है. डीसीपी ने इस बात से इनकार किया है कि बॉडी जली हुई थी. उनका कहना है कि बॉडी डीकंपोज हो गई थी. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि वह अकेला रहता था और घर अंदर से ही लॉक था. अभी तक की छानबीन में हत्या की बात सामने नहीं आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा कि मौत की असली वजह क्या रही होगी. इस मामले में पुलिस 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे और क़ानूनी क़दम उठाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान PCR ने 70 गर्भवती महिलाओं को पहुंचाया अस्पताल

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को युं ही नहीं दिल की पुलिस कहा जाता है. दिल्ली पुलिस हमेशा ही जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे बढ़कर काम करती ही रहती है. ताजा मामला दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके का है, जहां एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा के दर्द से तड़प रही थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर बिना देर लगाए उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.

दरअसल, गुरुवार को आनंद पर्वत इलाके में रोड के किनारे एक गरीब महिला प्रसव पीड़ा से जूझ रही थी. महिला के पति ने 112 नम्बर पर कर फोन इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस बिना देर किया मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने दर्द से कराह रही महिला को पुलिस वैन में बिठाकर लेडी हार्डिंग हास्पिटल में भर्ती करवाया. इस दौरान गर्भवती महिला का पति भी साथ मौजूद रहा. दिल्ली पुलिस ने इस नेक कार्य के लिए पीआरवी मे तैनात एएसआई राजेंद्र और हेड कांस्टेबल यशवीर सिंह की साराहना की है. यकीनन पुलिस के इस तरह की कार्य प्रणाली को देखकर आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ता ही है.

महरौली में फ्लैट के अंदर मिली सड़ी गली लाश

साउथ दिल्ली के महरौली थाना इलाके में एक शख्स की फ्लैट के अंदर सड़ी गली लाश मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शुरू में यह पता नहीं चल पाया था कि मृतक कौन है, क्या करता था और कहां का रहने वाला था. इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि मृतक की पहचान वरुण प्रकाश सिंह के रूप में हुई. वह पंचवटी अपार्टमेंट वार्ड नंबर 2 मेहरौली के फ्लैट नंबर 6 का ही रहने वाला था. उसकी बॉडी फर्स्ट फ्लोर पर फ्लैट के अंदर से मिली.

इसे भी पढ़ें: गर्भवती महिला को पुलिस की PCR स्टाफ ने पहुंचाया अस्पताल, पति ने किया धन्यवाद

क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया और स्पॉट का इंस्पेक्शन किया गया है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नजदीक के हॉस्पिटल में भेज दिया गया है. डीसीपी ने इस बात से इनकार किया है कि बॉडी जली हुई थी. उनका कहना है कि बॉडी डीकंपोज हो गई थी. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि वह अकेला रहता था और घर अंदर से ही लॉक था. अभी तक की छानबीन में हत्या की बात सामने नहीं आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा कि मौत की असली वजह क्या रही होगी. इस मामले में पुलिस 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे और क़ानूनी क़दम उठाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान PCR ने 70 गर्भवती महिलाओं को पहुंचाया अस्पताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.