नई दिल्ली: अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए पहले से ही तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में अयोध्या कार्यक्रम को लेकर दिल्ली पुलिस को ज्यादा अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके चलते राजधानी में जगह-जगह पिकेट लगाकर जांच अभियान चलाया जा रहा है.
अलर्ट पर है पुलिस
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर जहां अयोध्या में कड़े बंदोबस्त किए गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी होने के चलते दिल्ली को भी अलर्ट पर रखा गया है. यहां पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस पहले से मुस्तैदी के साथ तैनात है. ऐसे में उन्हें और ज्यादा चौकन्ना रहने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से दिए गए हैं. खासतौर से पिकेट लगाकर आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है ताकि कोई संदिग्ध गड़बड़ी न फैला सके.
ऐतिहासिक स्थलों की बढ़ी सुरक्षा
स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए पहले से ही सभी ऐतिहासिक स्थलों की सुरक्षा चाक-चौबंद की गई थी. लेकिन, राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर दिल्ली के प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है. यहां पर खासतौर से पुलिसकर्मियों की संख्या को बढ़ाया गया है. इसके अलावा दिल्ली के सभी प्रमुख बाजार में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. कई बाजारों में कमांडों भी तैनात किए गए हैं, जो मचान पर चढ़कर बाजार में आने वाले लोगों पर नजर रख रहे हैं. सभी पुलिसकर्मियों को भी उनके क्षेत्र में लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
उड़ाने वाली चीजों पर धारा 144 लागू
दिल्ली में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव की तरफ से पहले ही उड़ने वाली वस्तुओं पर रोक लगाई गई है. इसे लेकर धारा 144 भी लागू है. अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी. पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि सुरक्षा में सहयोग करें और अगर कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखें तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें.