नई दिल्ली: राजधानी के किंग्सवे कैंप स्थित न्यू पुलिस लाइन में शनिवार को 45वां कमिश्नरेट डे मनाया गया. इस मौके पर ड्यूटी के दौरान घायल होने वाले दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए आहत वीर प्रसश्त्री पत्र योजना की शुरुआत की गई. योजना की घोषणा उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने की.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में धरना प्रदर्शन या हिंसक घटनाओं में कई बार ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ता है. इस दौरान कई मौकों पर हमने पुलिसकर्मियों को घायल होते हुए भी देखा है. इसको देखते हुए हमने इस योजना की शुरुआत की है. उन्होंने आगे कहा कि राजधानी होने के नाते पुलिसकर्मियों पर काफी दबाव रहता है. फिर भी ड्यूटी पर मौजूद दिल्ली पुलिस के जवान धैर्य का परिचय दिखाते हुए अपनी ड्यूटी निभाते ड्यूटी निभाते आए हैं, जिसके लिए वे सराहना के पात्र हैं.
यह भी पढ़ें-LG Vs Kejriwal: एलजी ने कहा- दिल्ली को मुफ्त की आदत, केजरीवाल बोले- आप बाहरी, लोगों का अपमान न करें
वहीं दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने कहा कि, इस योजना से जब हम उपराज्यपाल को अवगत कराने गए तो उन्होंने तुरंत ही इसे मंजूरी दे दी. इस मौके पर योजना के तहत दिल्ली पुलिस के कुल 13 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया. इसमें हेड कॉन्स्टेबल, राजकुमार, सब इंस्पेक्टर रॉबिन कुमार, सब इंस्पेक्टर पप्पू लाल मीना, एसआई सुभाष चंद, असिस्टेंट इंस्पेक्टर विक्रम सिंह, कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल रिंकू कुमार, हेड कॉन्स्टेबल विनोद कुमार, सब इंपेक्टर जिंदल शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल परवीन कुमार, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, हेड कॉन्स्टेबल अमित कुमार व हेड कॉन्स्टेबल सचिन कुमार को उपराज्यपाल ने ड्यूटी के दौरान घायलावस्था में भी कर्तव्यनिष्ठा दिखाने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया.
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: दिल्ली पुलिस का चोरों पर शिकंजा, वाहन और घरों में चोरी करनेवाले चार आरोपी गिरफ्तार