नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस से पहले मॉक ड्रिल कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. राजधानी में लगातार बढ़ते आतंकी खतरे और दुर्घटनाओं को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एक मॉक ड्रिल कर आतंकवाद से लड़ने की अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित किया. इस दौरान वह स्पेशल कमांडो ट्रेनिंग सेंटर अलवर में आतंकियों द्वारा अपहृत की गई बस को बंधन मुक्त कराने का प्रदर्शन किया. दिल्ली पुलिस के कमांडो ने ट्रेनिंग के दौरान 3 मिनट के अंदर बस को घेराबंदी कर मुक्त करा लिया और बस में सवार 4 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
इस दौरान जवानों ने आतंकियों द्वारा अपहृत की गई बस को सबसे पहले छोटा विस्फोट कर सड़क पर ही रोक लिया. इसके बाद कमांडोज ने सबसे पहले बस के ड्राइवर को ओवरपावर्ड किया. इसी दौरान कई कमांडो खिड़कियों के रास्ते से बस में दाखिल हुए और एक-एक कर आतंकियों से हथियार छीन लिया. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने से पहले आतंकियों को एक-एक कर बाहर निकाला गया और उनकी पूरी तरह से तलाशी लेने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया. चार आतंकियों को कमांडोज ने काबू कर अपहरण की गई बस को मुक्त कराया.
ये भी पढ़े: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गणतंत्र दिवस को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट
इस पूरे डेमोंसट्रेशन को लीड कर रहे विशेष आयुक्त मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि दिल्ली पुलिस सब सेना की तरह आतंकियों के खिलाफ सीमित कार्यवाही करने में सक्षम है. आतंकी घटनाओं पर एक्शन लेने के लिए दिल्ली पुलिस के हर थाने में कमांडो को नियुक्त किया जाएगा. ताकि वह प्रारंभिक स्तर पर ही समस्याओं को बढ़ने से रोक सके और किसी गंभीर घटना के होने से पहले ही उस पर काबू पा सकते हैं.
ये भी पढ़े: परेड रिहर्सल के चलते कई मार्ग हुए बंद, जाम में फंसी
पुलिस आयुक्त ने भी थामी एके-47: दिल्ली पुलिस की मारक क्षमता को जांचने के लिए पहुंचे दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने शूटिंग रेंज में खुद भी एके-47 लेकर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस आयुक्त ने 10 राउंड फायर किए इस दौरान कई विशेष आयुक्त भी उनके साथ शूटिंग प्रैक्टिस करते नजर आए. उन्होंने कहा कि पुलिस बल का हथियारों पर नियंत्रण बेहद आवश्यक है ताकि समय आने पर हम अपने नागरिकों की रक्षा कर सकें.
ये भी पढ़े: दिल्ली में सोमवार को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी