नई दिल्ली: जय सिंह रोड पर बना दिल्ली पुलिस का नया मुख्यालय बेहद अत्याधुनिक है. यहां पर पुलिस कर्मियों के लिए जहां एक तरफ तमाम सुविधाएं हैं तो वही यहां आने वाले लोगों को भी बेहद फ्रेंडली माहौल मिलेगा. सबसे खास बात यह है कि पूरी तरीके से बिल्डिंग इको फ्रेंडली है. यहां सोलर पावर, वाटर हार्वेस्टिंग और हरियाली का पूरा इंतजाम किया गया है. इससे यहां पर बिजली और पानी दोनों की बचत होगी.
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस का मुख्यालय 286 करोड़ की लागत से बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय बेहद ही अत्याधुनिक है और इसे 8 एकड़ में बनाया गया है. यहां पर भूतल के अलावा 17 मंजिलें हैं. इसमें पहली मंजिल पर एक ऑडिटोरियम बनाया गया है. यह बेहद ही आकर्षक है और इसमें 500 लोग बैठ सकते हैं. इस ऑडिटोरियम में दिल्ली पुलिस वह तमाम कार्यक्रम कर सकेगी जिसके लिए पहले उन्हें बाहर बुकिंग करानी पड़ती थी. इससे ना केवल रुपयों की बचत होगी बल्कि अधिकारियों का समय भी बचेगा.
![delhi police new headquarter has own helipad and Jim](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4919917_jsksksk.jpg)
![delhi police new headquarter has own helipad and Jim](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4919917_ksksk.jpg)
![delhi police new headquarter has own helipad and Jim](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4919917_jksdksd.jpg)
दिल्ली पुलिस के अनुसार इस 18 मंजिला इमारत पर आने वाले समय में हेलीकॉप्टर उतारने की सुविधा भी होगी. इसके लिए इसके ऊपर हेलीपैड बनाया जाएगा फिलहाल अभी निर्माण कार्य चल रहा है इसके पूरे होने के बाद ही हेलीपैड बनाने का काम किया जाएगा.
![delhi police new headquarter has own helipad and Jim](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-ndl-01-new-police-headquarter-special-features-vis-7201351_31102019155445_3110f_1572517485_207.jpg)