ETV Bharat / state

किसानों का संसद घेराव : दिल्ली पुलिस कर रही तैयारी, बिगड़े हालात तो ऐसे करेंगे कंट्रोल

संसद के मानसून सत्र के दौरान जहां एक ओर किसान संसद भवन के घेराव का एलान कर चुके हैं. वहीं दूसरी ओर हालात को काबू में करने के लिए दिल्ली पुलिस अपनी पुख्ता तैयारी कर रही है. किसानों को समझाने के लिए दिल्ली पुलिस ने आईपीएस अधिकारी संजय त्यागी को भी विशेष तौर पर नियुक्त किया गया है. साथ ही दिल्ली के यमुना खादर के इलाकों में मॉक ड्रिल कराकर पुलिसकर्मियों को भीड़ से निपटने की ट्रेनिंग दी जा रही है.

farmers protest, delhi police, दिल्ली न्यूज़
किसानों के संसद घेराव के मद्देनजर दिल्ली पुलिस कर रही तैयारी
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 4:17 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 2:39 PM IST

नई दिल्ली: 19 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के दौरान किसानों के संसद घेराव के ऐलान के मद्देनजर दिल्ली पुलिस अपनी पुख्ता तैयारी कर रही है. किसान 22 जुलाई को संसद भवन के घेराव की बात पहले ही साफ कर चुके हैं. ऐसे में पुलिस हर वो मुमकिन कोशिश कर रही है, जिससे हालात ना बिगड़े.

किसानों को समझाने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से आईपीएस अधिकारी संजय त्यागी को विशेष तौर पर नियुक्त किया गया है, जो किसानों को संसद भवन के अलावा किसी अन्य वैकल्पिक जगह पर बैठने के लिए उन्हें मनाने की कोशिश में जुटे हैं. इसके अलावा किसान किसी दूसरे रास्ते से निकलकर संसद भवन तक ना पहुंच जाए, इसको लेकर दिल्ली के यमुना खादर के इलाकों में मॉक ड्रिल कराकर पुलिसकर्मियों को भीड़ से निपटने की ट्रेनिंग दी जा रही है.

पढ़ें: दिल्ली पुलिस और किसान नेताओं की बैठक, सिंघु बॉर्डर से रोजाना 200 किसान करेंगे संसद मार्च

गौरतलब है कि 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई घटना के बाद आंदोलन को लेकर दिल्ली पुलिस की साख भी दांव पर लगी है. ऐसे में एक तरफ जहां दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी किसान नेताओं से बातचीत कर उन्हें वैकल्पिक जगह पर बैठने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ किसानों के वेशभूषा में बैठे असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को खास ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

किसानों के संसद घेराव के मद्देनजर दिल्ली पुलिस कर रही तैयारी

पढ़ें: सर्वदलीय बैठक: संजय सिंह बोले, किसानों के साथ धोखा है इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल

पुलिस ने अपनी तैयारियों के अलावा मेट्रो प्रशासन को भी सतर्क रहने को कहा है. दिल्ली पुलिस ने उन्हें बताया है कि जरूरत पड़ने पर अलग-अलग समय के लिए दिल्ली के अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों को बंद किया जा सकता है. इसके लिए वह भी अपनी तैयारियां मुकम्मल रखें. बता दें कि संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न रह जाए, इसके लिए दिल्ली पुलिस के मुखिया सहित तमाम आला अधिकारी कई दौर की मैराथन मीटिंग भी कर चुके हैं.

नई दिल्ली: 19 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के दौरान किसानों के संसद घेराव के ऐलान के मद्देनजर दिल्ली पुलिस अपनी पुख्ता तैयारी कर रही है. किसान 22 जुलाई को संसद भवन के घेराव की बात पहले ही साफ कर चुके हैं. ऐसे में पुलिस हर वो मुमकिन कोशिश कर रही है, जिससे हालात ना बिगड़े.

किसानों को समझाने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से आईपीएस अधिकारी संजय त्यागी को विशेष तौर पर नियुक्त किया गया है, जो किसानों को संसद भवन के अलावा किसी अन्य वैकल्पिक जगह पर बैठने के लिए उन्हें मनाने की कोशिश में जुटे हैं. इसके अलावा किसान किसी दूसरे रास्ते से निकलकर संसद भवन तक ना पहुंच जाए, इसको लेकर दिल्ली के यमुना खादर के इलाकों में मॉक ड्रिल कराकर पुलिसकर्मियों को भीड़ से निपटने की ट्रेनिंग दी जा रही है.

पढ़ें: दिल्ली पुलिस और किसान नेताओं की बैठक, सिंघु बॉर्डर से रोजाना 200 किसान करेंगे संसद मार्च

गौरतलब है कि 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई घटना के बाद आंदोलन को लेकर दिल्ली पुलिस की साख भी दांव पर लगी है. ऐसे में एक तरफ जहां दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी किसान नेताओं से बातचीत कर उन्हें वैकल्पिक जगह पर बैठने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ किसानों के वेशभूषा में बैठे असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को खास ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

किसानों के संसद घेराव के मद्देनजर दिल्ली पुलिस कर रही तैयारी

पढ़ें: सर्वदलीय बैठक: संजय सिंह बोले, किसानों के साथ धोखा है इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल

पुलिस ने अपनी तैयारियों के अलावा मेट्रो प्रशासन को भी सतर्क रहने को कहा है. दिल्ली पुलिस ने उन्हें बताया है कि जरूरत पड़ने पर अलग-अलग समय के लिए दिल्ली के अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों को बंद किया जा सकता है. इसके लिए वह भी अपनी तैयारियां मुकम्मल रखें. बता दें कि संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न रह जाए, इसके लिए दिल्ली पुलिस के मुखिया सहित तमाम आला अधिकारी कई दौर की मैराथन मीटिंग भी कर चुके हैं.

Last Updated : Jul 19, 2021, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.