नई दिल्ली: देशभर में 76वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाने की तैयारियां चल रही है. वहीं, राजधानी में किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) एक्टिव हो गई है. दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों पर दिल्ली पुलिस और रेलवे पुलिस की तरफ से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. यात्रियों को कोई असुविधा ना हो उसके लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है.
नई दिल्ली, आनंद विहार, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन, इन सभी स्टेशनों पर आरपीएफ के अलावा दिल्ली पुलिस के जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं. वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महिला पुलिसकर्मी और आरपीएफ के जवान यात्रियों की चेकिंग कर रहे हैं. मेटल डिटेक्टर मशीन के अंदर से लगेज को बाहर किया जा रहा है. वहीं जहां-जहां से एग्जिट और एंट्री है वहां पर भी पुलिसकर्मी चेकिंग कर रहे हैं.
रोजाना हजारों यात्री करते हैं यात्रा: दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर रोजाना हजारों की संख्या में यात्री अलग-अलग जगहों के लिए यात्रा करते हैं. यही वजह है कि राजधानी में स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए दिल्ली पुलिस और रेलवे पुलिस की तरफ से सख्त चेक अभियान चलाया जा रहा है. आरपीएफ ने लोकल पुलिस की सहायता से डीएफएमजी, एचएचएमडी, डॉग स्क्वायड, स्क्वायड का उपयोग करते हुए स्टेशन में आने वाले यात्रियों के सामान, रेल से जाने वाले पार्सल, ज्वलनशील वस्तु, बम आदि की सघन जांच कर रही है. इसके साथ आरपीएफ के द्वारा स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से स्टेशन तथा रेलवे परिसर में संदिग्ध लोगों पर लगातार निगरानी की जा रही है.