ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने दिया सेल्फी भेजकर इनाम जितने का मौका, जानें क्या है पुलिस की तैयारी - Delhi Police gave chance to win prize

दिल्ली पुलिस ने राजधानी के लोगों का सहयोग पाने के लिए एक प्रोत्साहन योजना भी शुरू की है. इसके तहत युवाओं को दिल्ली पुलिस के जागरूकता संबंधी विज्ञापन के साथ सेल्फी लेकर उनके सोशल मीडिया हैंडल पर डायरेक्ट मैसेज करना होगा. ऐसा करने वाले हर शख्स को सरप्राइज गिफ्ट दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 2:26 PM IST

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस और उसके बाद अगले माह आयोजित होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था सख्त है. दिल्ली पुलिस ने राजधानी के लोगों से भी अपील की है कि वे राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था और सुरक्षा को मजबूत बनाए रखने की दिशा में पुलिस के मददगार बनें. इसके तहत युवाओं को लुभाने के लिए दिल्ली पुलिस ने उन्हें जागरूक करने के लिए प्रोत्साहन योजना भी शुरू की है.

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में जागरूकता के संबंध में जगह-जगह दिल्ली पुलिस की तरफ से होर्डिंग लगी हुई है. इसके अलावा विभिन्न अखबारों में इससे संबंधित विज्ञापन भी प्रकाशित किए गए हैं. इन होर्डिंग्स या अखबारों के विज्ञापन के साथ सेल्फी लेकर कोई भी व्यक्ति दिल्ली पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल पर डायरेक्ट मैसेज (डीएम) भेज सकता है. सेल्फी लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सरप्राइज गिफ्ट दिया जाएगा.

दिल्ली पुलिस ने दिया सेल्फी भेजकर इनाम जितने का मौका
दिल्ली पुलिस ने दिया सेल्फी भेजकर इनाम जितने का मौका

ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: राजधानी दिल्ली में 22 जुलाई से 16 अगस्त तक ड्रोन, एयरक्राफ्ट आदि उड़ाने पर रोक

दिल्ली पुलिस इस पहल से युवाओं के बीच अपनी पैठ बनाने और उन्हें अपने सहायक के रूप में तैयार करना चाहती है. यह सेल्फी दिल्ली पुलिस को 15 अगस्त की रात 12 बजे से पहले भेजना है. दिल्ली पुलिस ने इसके साथ ही यह भी अपील की है कि अपने आसपास घटित होने वाली किसी भी अवांछित घटना के बारे में पुलिस को बता सकते हैं. पुलिस सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखेगी.

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने चाइनीज मांझा खरीदने, बेचने या किसी भी तरह से इसका इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ शिकायत के लिए एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया था. उस पर भारी संख्या में लोगों की शिकायतें आई थीं और पुलिस ने उन पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी बढ़ाई, संवेदनशील इलाकों को किया गया चिह्नित

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस और उसके बाद अगले माह आयोजित होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था सख्त है. दिल्ली पुलिस ने राजधानी के लोगों से भी अपील की है कि वे राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था और सुरक्षा को मजबूत बनाए रखने की दिशा में पुलिस के मददगार बनें. इसके तहत युवाओं को लुभाने के लिए दिल्ली पुलिस ने उन्हें जागरूक करने के लिए प्रोत्साहन योजना भी शुरू की है.

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में जागरूकता के संबंध में जगह-जगह दिल्ली पुलिस की तरफ से होर्डिंग लगी हुई है. इसके अलावा विभिन्न अखबारों में इससे संबंधित विज्ञापन भी प्रकाशित किए गए हैं. इन होर्डिंग्स या अखबारों के विज्ञापन के साथ सेल्फी लेकर कोई भी व्यक्ति दिल्ली पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल पर डायरेक्ट मैसेज (डीएम) भेज सकता है. सेल्फी लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सरप्राइज गिफ्ट दिया जाएगा.

दिल्ली पुलिस ने दिया सेल्फी भेजकर इनाम जितने का मौका
दिल्ली पुलिस ने दिया सेल्फी भेजकर इनाम जितने का मौका

ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: राजधानी दिल्ली में 22 जुलाई से 16 अगस्त तक ड्रोन, एयरक्राफ्ट आदि उड़ाने पर रोक

दिल्ली पुलिस इस पहल से युवाओं के बीच अपनी पैठ बनाने और उन्हें अपने सहायक के रूप में तैयार करना चाहती है. यह सेल्फी दिल्ली पुलिस को 15 अगस्त की रात 12 बजे से पहले भेजना है. दिल्ली पुलिस ने इसके साथ ही यह भी अपील की है कि अपने आसपास घटित होने वाली किसी भी अवांछित घटना के बारे में पुलिस को बता सकते हैं. पुलिस सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखेगी.

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने चाइनीज मांझा खरीदने, बेचने या किसी भी तरह से इसका इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ शिकायत के लिए एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया था. उस पर भारी संख्या में लोगों की शिकायतें आई थीं और पुलिस ने उन पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी बढ़ाई, संवेदनशील इलाकों को किया गया चिह्नित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.