नई दिल्लीः देश में कोरोना के मामले लगतार बढ़ रहे हैं. ऐसे में देश की राजधानी में रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. दिल्ली में लागू नाइट कर्फ्यू के दौरान बीती रात 222 केस रजिस्टर हुए और 520 लोगों का चालान भी काटा गया, जबकि 2523 संज्ञेय मामले भी दर्ज किए गए.
यह भी पढ़ेंः-देश की सबसे बड़ी हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर की मार्केट में नाइट कर्फ्यू का असर
बता दें कि कोरोना के फैलाव को देखते हुए दिल्ली पुलिस बिल्कुल अलर्ट मोड पर है. साथ ही लोगों से भी सावधानी बरतने के लिए कह रही है. इसी वजह से नाइट कर्फ्यू को देखते हुए दिल्ली में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है.
यह भी पढ़ेंः-नाइट कर्फ्यू से वीरान हुए रेस्टोरेंट, संचालकों के माथे पर छाई चिंता की लकीरें
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया निर्णय
बता दें कि बीते दिनों में लगातार राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़े हैं, जिसके बाद सरकार संक्रमण को रोकने के लिए कई कदम उठा रही है और लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. इसी कड़ी में नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है.