नई दिल्ली: मंगलवार को किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों से मिलने के लिए कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव बुधवार रात को अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल में भर्ती पुलिसकर्मियों से उनका हाल जाना और आश्वासन दिया कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.
कमिश्नर ने घायलों का जाना हाल
जानकारी के अनुसार किसान ट्रैक्टर मार्च के दौरान जगह-जगह हुई हिंसा में 394 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इनमें से काफी पुलिसकर्मी अभी भी अस्पताल में गंभीर हैं. कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट लगी हुई है. ऐसे घायल पुलिसकर्मियों से मिलने के लिए बुधवार रात पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव उत्तरी जिला स्थित अस्पताल में पहुंचे. यहां भर्ती पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उन्होंने बातचीत की. उनका हाल जानने के साथ ही घटना को लेकर भी पुलिस कमिश्नर ने उनसे बातचीत की. इस दौरान विशेष आयुक्त राजेश खुराना और डीसीपी अन्टो अल्फोंस भी मौजूद थे.
आरोपियों पर होगा सख्त एक्शन
पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने अस्पताल में भर्ती पुलिसकर्मियों को आश्वासन दिया कि उत्पात मचाने वाले आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे. इसके लिए जो भी जिम्मेदार लोग हैं, उनके खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी है. पुलिस की तरफ से अभी तक 25 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, जिसमें किसान नेताओं का भी नाम दर्ज है.