नई दिल्ली: राजधानी के कनॉट प्लेस में झपटमारी कर फरार हुए एक शख्स को पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी की मदद से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में यह स्कूटी दिखी जिसके रूट को पीछा करते हुए वह सदर बाजार में स्कूटी के पास जा पहुंची. आरोपी जब इसके पास आया तो पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ ही झपटे गए मोबाइल को खरीदने वाले शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने कई ऐसे अपराधियों के डोजियर खंगाले जो पहले इस तरह की वारदात में शामिल रहे हैं. इलाके के घोषित बदमाशों से पूछताछ की गई. इसके अलावा आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया. इस दौरान उन्हें एक काले रंग की स्कूटी दिखी जिससे वारदात को अंजाम दिया गया था. इसके रूट को देखते हुए पुलिस सदर बाजार में उस जगह जा पहुंची जहां यह स्कूटी खड़ी थी. यहां पुलिस टीम उसका इंतजार करने लगी. लगभग पांच घंटे बाद आरोपी स्कूटी के पास पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
मोबाइल खरीदने वाला हुआ गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान आरोपी ने इस वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. वारदात के समय उसके द्वारा पहने गए कपड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. इसके अलावा पीड़ित का मोबाइल फोन उसके दोस्त मोहम्मद अनस के पास से बरामद किया गया है. उसे भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी नावेद पहले भी सदर बाजार और जामा मस्जिद इलाके में हुई दो वारदातों में शामिल रहा है. जबकि मोहम्मद अनस के खिलाफ जामा मस्जिद थाने में एक एफआईआर दर्ज है.