नई दिल्ली: हर साल 15 अगस्त को लेकर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर रहती है और इस बार तो जन्माष्टमी और 15 अगस्त आस पास ही है. जिसके कारण दिल्ली पुलिस कुछ ज्यादा ही अलर्ट नजर आ रही है.
दिल्ली पुलिस के जवान सफदरगंज हॉस्पिटल के सामने रिंग रोड पर बैरिकेट लगाकर हर गाड़ी पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं और जैसे ही किसी गाड़ी संदेहास्पद लगती है, उसे रोककर गहन तलाशी ली जा रही है. जिसके कारण रिंग रोड पर लंबा जाम लग गया. जो तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं वो रात के 9.30 की है. उसके बावजूद भी इतनी लंबी जाम लगी हुई है.
हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस
वैसे तो इस बार कोरोना की वजह से ना जन्माष्टमी और ना ही 15 अगस्त को लेकर कोई बड़ा प्रोग्राम दिल्ली में हो रहा है. लेकिन ऐहतिहात के तौर पर दिल्ली पुलिस अलर्ट है. वैसे तो हर साल 15 अगस्त को लेकर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर रहती है. इस बार तो 15 अगस्त और जन्माष्टमी आस पास ही है जिसके कारण दिल्ली पुलिस कुछ ज्यादा ही चुस्त नजर आ रही है.