नई दिल्ली: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला का भाजपा समर्थकों को राक्षस प्रवृत्ति का कहने वाला विवादित बयान इन दिनों खूब सुर्खियांं बटोर रहा है. बीजेपी ने उनके इस बयान की कड़ी आलोचना की है, हालांकि मामले को लेकर अब भी जमकर राजनीति हो रही है. इसपर 'ईटीवी भारत' ने दिल्ली में लोगों से बातचीत कर उनकी राय जानी.
इस बयान पर गौरव बघेला ने कहा कि इस तरह के बयान देना अच्छा नहीं हैं. भारत में सभी स्वतंत्र है और कोई भी व्यक्ति अपने मनचाहे नेता को वोट दे सकता है. खासतौर पर रणदीप सुरजेवाला जैसे वरिष्ठ नेताओं को तो इस तरह का बयान नहीं ही देना चाहिए. ऐसे शब्दों का उपयोग निंदनीय है. उनके अलावा एक अन्य व्यक्ति बृजेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस का यह हाल होने के बाद भी वे ऐसा कर रहे हैं. ऐसे नेता अनाप-शनाप बयान देकर पार्टी का ही नुकसान कर देते हैं. साथ ही यह मतदाताओं का अपमान भी है.
वहीं प्रतिभा शीतल चौधरी ने बताया कि हम पहले कांग्रेस को वोट देते थे, लेकिन आज उनके नेताओं द्वारा ऐसे बयान दिया जाना बिलकुल भी सही नहीं है. इससे कांग्रेस को ही नुकसान होगा. अगर कोई भाजपा को वोट देता है तो वह राक्षस कैसे हो गया. उधर एक अन्य व्यक्ति पवन पांडे ने कहा कि इन लोगों ने तो भारत के विरोध में खड़े होने वालों सपोर्ट किया है. इनकी मानसिकता बदलने वाली नहीं है. ऐसा पहली बार नहीं जब किसी कांग्रेस नेता ने विवादित बयान दिया है, लेकिन इसके बावजूद कोई इनकी बातें नहीं सुन रहा.