ETV Bharat / state

सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामला: कोर्ट ने कहा- ED जल्द दाखिल करें FSL रिपोर्ट, ताकि आगे बढ़े केस - पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची अभिनेत्री जैकलीन

200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में शुक्रवार को ED की चार्जशीट पर कोर्ट में सुनवाई हुई. हालांकि, वायस सैंपल और FSL रिपोर्ट जमा नहीं करने पर कोर्ट ने सुनवाई को आगे के लिए बढ़ा दिया. साथ ही ED को जल्द रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया. सुनवाई के दौरान अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस भी पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं थीं.

आरोप पत्र पर सुनवाई के लिए पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस
आरोप पत्र पर सुनवाई के लिए पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 1:07 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 7:59 PM IST

आरोप पत्र पर सुनवाई के लिए पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस

नई दिल्ली: 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में शुक्रवार को ED के आरोप पत्र पर पटियाला हाउस (Patiala House Court) स्थित विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक की अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान सुकेश के वकील ने कहा कि जांच एजेंसी ने अभी तक कोई लिखित जवाब दाखिल नहीं किया है और न ही अभी तक पिंकी ईरानी के फोन की FSL रिपोर्ट. सुकेश के वकील ने आरोप लगाते हुए कहा कि 1 साल से ज्यादा वक्त बीत गया, लेकिन रिपोर्ट अभी तक दाखिल नहीं की गई. इस पर ED ने कहा कि FSL की रिपोर्ट आने में समय लगता है, तब तक मामले में बहस शुरू की जा सकती है. सुनवाई के दौरान ही रिपोर्ट आ जाएगी, लेकिन कोर्ट ने इसे नहीं माना. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि वायस सैम्पल और FSL रिपोर्ट जल्द मंगवाई जाए, ताकि इस मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट आगे बढ़ सके.

कोर्ट ने माना कि इस मामले में बहस के दौरान वायस सैंपल की रिपोर्ट और FSL रिपोर्ट की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसलिए जांच एजेंसी रिपोर्ट जल्द मुहैया कराए. कोर्ट ने सुकेश के वकील से पूछा कि क्या आप बहस के लिए तैयार हैं. तब उसके वकील ने कहा कि जब तक हमारे पास सभी दस्तावेज नहीं होगा, तब तक हम बहस नहीं कर पाएंगे. साथ ही ED द्वारा सुकेश को आदतन अपराधी बताने पर भी आपत्ति जताई.

कहा कि सुकेश के खिलाफ क्या है. वकील ने उदाहरण दिया कि किसी फंक्शन के दौरान क्या किसी को कैटरीना कैफ और अल्लु अर्जुन से मिलवाने की बात की तो क्या यह ऑर्गनाइज क्राइम है. सुकेश के खिलाफ ज़्यादातर केस ऐसे ही है. कोर्ट ने कहा कि अगर ED कह रही है कि आपके पास कोई कार या घड़ी है तो आपको उसको साबित करना होगा कि वह कैसे आपके पास आई, उसके सोर्स के बारे में बताना होगा. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले को स्थगित कर दिया है.

सुबह कोर्ट पहुंची थी बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीसः कोर्ट की सुनवाई में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस भी पहुंची थी. इस मामले में 15 नवंबर को कोर्ट ने जांच में सहयोग करने और प्रत्येक सुनवाई में खुद मौजूद रहने की शर्त पर कोर्ट ने उन्हें 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी थी.

इससे पहले एक माह लंबी चली सुनवाई में जैकलीन को विशेष न्यायालय ने नियमित जमानत दे दी थी. जमानत याचिका पर बहस करते हुए जैकलीन की तरफ से पेश वकील सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा था कि जैकलीन लगातार जांच में सहयोग कर रही हैं और पुलिस उनके बयान को 5 बार रिकॉर्ड कर चुकी है. इसके अलावा वह खुद ही इस मामले में कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए पहुंची थीं, जिसके बाद से कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी.

यह है मामला: दिल्ली पुलिस ने फोर्टिस हेल्थ केयर के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र मोहन सिंह की पत्नी आदित्य सिंह समेत कई हाईप्रोफाइल लोगों से जबरन वसूली के मामले में सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सुकेश से संपर्क में रहने के चलते कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी जांच के दायरे में हैं. जैकलिन पर आरोप है सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें कई महंगे गिफ्ट दिए हैं.

ये भी पढ़ें: मोबाइल और चाकू मिलने से परेशान तिहाड़ डीजी ने मंडोली के पांच अफसरों को किया सस्पेंड

आरोप पत्र पर सुनवाई के लिए पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस

नई दिल्ली: 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में शुक्रवार को ED के आरोप पत्र पर पटियाला हाउस (Patiala House Court) स्थित विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक की अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान सुकेश के वकील ने कहा कि जांच एजेंसी ने अभी तक कोई लिखित जवाब दाखिल नहीं किया है और न ही अभी तक पिंकी ईरानी के फोन की FSL रिपोर्ट. सुकेश के वकील ने आरोप लगाते हुए कहा कि 1 साल से ज्यादा वक्त बीत गया, लेकिन रिपोर्ट अभी तक दाखिल नहीं की गई. इस पर ED ने कहा कि FSL की रिपोर्ट आने में समय लगता है, तब तक मामले में बहस शुरू की जा सकती है. सुनवाई के दौरान ही रिपोर्ट आ जाएगी, लेकिन कोर्ट ने इसे नहीं माना. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि वायस सैम्पल और FSL रिपोर्ट जल्द मंगवाई जाए, ताकि इस मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट आगे बढ़ सके.

कोर्ट ने माना कि इस मामले में बहस के दौरान वायस सैंपल की रिपोर्ट और FSL रिपोर्ट की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसलिए जांच एजेंसी रिपोर्ट जल्द मुहैया कराए. कोर्ट ने सुकेश के वकील से पूछा कि क्या आप बहस के लिए तैयार हैं. तब उसके वकील ने कहा कि जब तक हमारे पास सभी दस्तावेज नहीं होगा, तब तक हम बहस नहीं कर पाएंगे. साथ ही ED द्वारा सुकेश को आदतन अपराधी बताने पर भी आपत्ति जताई.

कहा कि सुकेश के खिलाफ क्या है. वकील ने उदाहरण दिया कि किसी फंक्शन के दौरान क्या किसी को कैटरीना कैफ और अल्लु अर्जुन से मिलवाने की बात की तो क्या यह ऑर्गनाइज क्राइम है. सुकेश के खिलाफ ज़्यादातर केस ऐसे ही है. कोर्ट ने कहा कि अगर ED कह रही है कि आपके पास कोई कार या घड़ी है तो आपको उसको साबित करना होगा कि वह कैसे आपके पास आई, उसके सोर्स के बारे में बताना होगा. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले को स्थगित कर दिया है.

सुबह कोर्ट पहुंची थी बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीसः कोर्ट की सुनवाई में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस भी पहुंची थी. इस मामले में 15 नवंबर को कोर्ट ने जांच में सहयोग करने और प्रत्येक सुनवाई में खुद मौजूद रहने की शर्त पर कोर्ट ने उन्हें 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी थी.

इससे पहले एक माह लंबी चली सुनवाई में जैकलीन को विशेष न्यायालय ने नियमित जमानत दे दी थी. जमानत याचिका पर बहस करते हुए जैकलीन की तरफ से पेश वकील सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा था कि जैकलीन लगातार जांच में सहयोग कर रही हैं और पुलिस उनके बयान को 5 बार रिकॉर्ड कर चुकी है. इसके अलावा वह खुद ही इस मामले में कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए पहुंची थीं, जिसके बाद से कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी.

यह है मामला: दिल्ली पुलिस ने फोर्टिस हेल्थ केयर के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र मोहन सिंह की पत्नी आदित्य सिंह समेत कई हाईप्रोफाइल लोगों से जबरन वसूली के मामले में सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सुकेश से संपर्क में रहने के चलते कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी जांच के दायरे में हैं. जैकलिन पर आरोप है सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें कई महंगे गिफ्ट दिए हैं.

ये भी पढ़ें: मोबाइल और चाकू मिलने से परेशान तिहाड़ डीजी ने मंडोली के पांच अफसरों को किया सस्पेंड

Last Updated : Jan 6, 2023, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.