नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है. बीते दिन भी यहां दिल्ली के पालम इलाके में तापमान सबसे अधिक 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि गर्मी अभी जारी रहेगी. जबकि 28 मई के बाद इससे थोड़ी राहत मिल सकती है.
दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट घोषित
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली और इससे सटे इलाकों में 26 और 27 मई को ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. दिल्ली के ऊपर अभी उत्तर पश्चिमी हवाएं बह रही हैं. 28 मई की रात से एक नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते उत्तर भारत में बादलों की गतिविधि बढ़ेगी, साथ ही यहां पूर्व से हवाएं शुरू हो जाएंगी.
अनुमान है कि 29 और 30 मई को दिल्ली में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही कई इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावनाएं हैं. ऐसा अगर होता है, तो राजधानी दिल्ली के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.
लग रहे हैं लू के थपेड़े
इससे पहले सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग इलाके में अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है. पालम और आया नगर इलाके में यहां लू के थपेड़े भी पड़े. पालम इलाके का तापमान सीजन का सबसे अधिक तापमान था जो कि सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा था.