नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. इस वक्त बारिश का सिलसिला भी थम गया है. इसके साथ ही दिल्ली और एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स अब मॉडरेट श्रेणी में पहुंच गया है. सफर इंडिया के मुताबिक राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम का स्तर 101 दर्ज किया गया है.
कुछ दिनों पहले तक जो एयर क्वालिटी इंटेक्स PM10 का स्तर बेहतर श्रेणी में बना हुआ था और 100 से नीचे दर्ज किया गया था. वह रविवार को 101 दर्ज किया गया. इसके साथ ही एनसीआर के नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स PM10 का स्तर 115 दर्ज किया गया है यानी कि बारिश का सिलसिला रुकते ही दिल्ली और एनसीआर में हवा की गुणवत्ता फिर से खराब श्रेणी की ओर बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें- प्रदूषण के स्तर में लगातार जारी है गिरावट, 207 दर्ज हुआ दिल्ली का AQI
वहीं इस हफ्ते मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर में बारिश नहीं होने का अनुमान जताया है जिसके साथ हवा की गुणवत्ता में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स PM10 का स्तर 108 दर्ज किए जाने का अनुमान है. गौरतलब है कि मॉनसून के बाद जैसे-जैसे सर्दी का मौसम आता है दिल्ली और एनसीआर की हवा में बदलाव होने लगता है. हालात ऐसे हो जाते हैं कि राजधानी दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो जाती है.