नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के सदन की मंगलवार को हुई बैठक में 58 प्रस्ताव पेश किए गए. इनमें से जनहितैषी 54 प्रस्ताव पास किए गए. मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि 5 हजार सफाई कर्मचारियों को नियमित करने और डीबीसी कर्मचारियों को एमटीएस बनाने का प्रस्ताव को पास कर दिया गया है. निगम स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब वर्ग के बच्चों को यूनिफार्म के लिए 1100 रुपए प्रति छात्र दिए जाएंगे. विपक्ष ने सदन की कार्यवाही में बाधा डाली और बैठक शुरू होने से पहले हंगामा किया. इसके बावजूद जन हितैषी प्रस्ताव पास किए गए हैं.
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने डिप्टी मेयर मोहम्मद इकबाल और नेता सदन मुकेश गोयल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अक्तूबर के इस सदन में आम आदमी पार्टी की निगम सरकार ने सर्वसम्मति से दिल्ली की जनता और निगम के कर्मचारियों के हित में महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पारित किया गया है. सदन में लाए गए सभी प्रस्तावों से दिल्ली की जनता और नगर निगम के कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी.
3100 डीबीसी कर्मचारियों को एमटीएस बनायाः उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कर्मचारियों को दिवाली पर तोहफा दिया है. उन्होंने अपना वादा निभाते हुए 5 हजार सफाई कर्मचारियों को नियमित किया. साथ ही लगभग 3100 डीबीसी कर्मचारियों, जो वर्षों से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे, उन्हें एमटीएस बनाया गया है. इसके अतिरिक्त दिल्ली की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने और कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने के लिए समानांतर एजेंसी लायी गई है.
-
आज दिल्ली नगर निगम में 5000 सफ़ाईकर्मियों को पक्का करने का प्रस्ताव आम आदमी पार्टी ने पास करा दिया है। हमने जो वादा किया था वो पूरा किया। दीपावली पर मिले इस शानदार तोहफ़े के लिए पक्का होने वाले सभी सफ़ाईकर्मियों एवं उनके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई। मन लगाकर दिल्ली के लोगों की…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज दिल्ली नगर निगम में 5000 सफ़ाईकर्मियों को पक्का करने का प्रस्ताव आम आदमी पार्टी ने पास करा दिया है। हमने जो वादा किया था वो पूरा किया। दीपावली पर मिले इस शानदार तोहफ़े के लिए पक्का होने वाले सभी सफ़ाईकर्मियों एवं उनके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई। मन लगाकर दिल्ली के लोगों की…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 31, 2023आज दिल्ली नगर निगम में 5000 सफ़ाईकर्मियों को पक्का करने का प्रस्ताव आम आदमी पार्टी ने पास करा दिया है। हमने जो वादा किया था वो पूरा किया। दीपावली पर मिले इस शानदार तोहफ़े के लिए पक्का होने वाले सभी सफ़ाईकर्मियों एवं उनके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई। मन लगाकर दिल्ली के लोगों की…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 31, 2023
निगम स्कूलों में यूनिफार्म के लिए 1100 रुपए प्रति बच्चे देने का फैसलाः मेयर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ओखला, गाजीपुर व भलस्वा लैंडफिल साइट पर वैज्ञानिक तरीके से कूड़े का निष्पादन किया जा सके. स्थायी समिति के गठन के बाद इन प्रस्तावों को और आगे ले जाया जाएगा. डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि निगम स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब वर्ग के बच्चों को यूनिफार्म भी दी जाएगी. यूनिफार्म के लिए 1100 रुपए प्रति बच्चों को दिए जाएंगे. यह महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पास किया गया है.
निगम के प्रिंसिपल ट्रेनिंग के लिए जाएंगे अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटीः इसके अतिरिक्त निगम के प्रिंसिपलों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी जैसे ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज भेजा जाएगा. इस प्रस्ताव से स्कूलों में शिक्षा का स्तर भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि बैठक में तीन प्रस्ताव को स्थगित और एक को अस्वीकार किया गया है. इन सभी प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी और फिर इन्हें पास किया जा सकता है. सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार का जो 'गुड गवर्नेंस मॉडल' है, अब वैसे ही मॉडल की शुरुआत एमसीडी में भी हो चुकी है.
विपक्ष के पार्षदों ने सदन की कार्यवाही में बाधा डालीः मेयर ने कहा कि बैठक में सबसे शर्मनाक ये रहा कि विपक्ष के पार्षदों ने सदन की कार्यवाही में बाधा डाली. सदन की शुरुआत होने से पहले ही हंगामा किया. उनसे बार-बार आग्रह किया गया कि शांतिपूर्वक सदन चलने दें और सदन की गरिमा बनाए रखें. ताकि दिल्ली की जनता व निगम कर्मचारियों के हित में महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जा सके.