नई दिल्ली: देशभर में बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है और इसे लेकर कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं. दिल्ली के संसद मार्ग पर भी बाबा साहब को समर्पित एक बड़ा मेला लगता है. लेकिन इस बार कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के चलते ऐसा कुछ नहीं हो सकेगा. दिल्ली सरकार के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने इसे लेकर अपनी तरफ से अपील जारी की है.
दिल्ली सरकार के समाज कल्याण और महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घर में रह कर ही इसबार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाएं. उन्होंने कहा है कि बाबा साहब की जयंती हम हर साल धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन इसबार सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए लॉकडाउन किया है.
'शाम साढे़ 7 बजे जलाएं दीये'
राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा, उत्साह में आकर बाहर न निकलें और घर के अंदर रहकर ही बाबा साहब की जयंती मनाएं. उन्होंने यह भी कहा है कि घर पर ही शाम साढ़े 7 बजे छत और बालकनी पर दीये जलाएं. अलग अलग तरह के पकवान बनाएं, अपनों के साथ खाएं और बाबा साहब के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करें.