नई दिल्ली: यदि आप होली के दिन सुबह बस और मेट्रो से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो आपको निराशा हाथ लग सकती है. दरअसल, होली के दिन सुबह की पाली यानी सुबह के वक्त न ही बस सेवा आपको मिलेगी और न ही मेट्रो सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे. ऐसे में अपने यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और दिल्ली मेट्रो ने फैसला किया है कि सुबह की पाली में जहां सेवा निलंबित रहेगी. वहीं दोपहर बाद सेवा शुरू कर दी जाएगी, जिससे आम लोग डीटीसी बस और मेट्रो का इस्तेमाल अपनी यात्रा के लिए कर सकेंगे.
जानिए डीटीसी ने नोटिस में क्या कहा: दिल्ली परिवहन निगम डीटीसी ने सोमवार को जारी अपने नोटिस में कहा है कि दुलहंडी पर्व पर सुबह की पाली में डीटीसी बस सेवा निलंबित रहेगी. दोपहर 2 बजे के बाद बस सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी. हालांकि, 25% बसों का संचालन आवश्यकता के अनुसार किया जाएगा. आगे कहा गया कि 8 मार्च 2023 को मनाए जाने वाले "दुल्हेंडी महोत्सव" को ध्यान में रखते हुए सभी सिटी बस सेवाएं 2 बजे दोपहर तक निलंबित रहेंगी.
शाम की पाली में कुछ चुनिंदा बस रूटों पर यातायात आवश्यकता के अनुसार बस सेवा संचालित की जाएगी. चूंकि इस दिन ट्रैफिक लोड बहुत कम रहेगा, इसलिए दोपहर की सेवा में सक्रिय बेड़े की केवल 25% बसें ही संचालित की जाएंगी. डीटीसी बस सेवाओं के संबंध में किसी भी पूछताछ के लिए यात्री 1800118181 (टोल फ्री) और 41400400,पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: डिजाइनर पेडस्ट्रियन साइनेज बोर्ड साइकिल ट्रैक में लगा रहे चार चांद, 15 प्रोजेक्ट्स किए जाएंगे तैयार
जानिए दिल्ली मेट्रो ने क्या कहा: दिल्ली मेट्रो ने सोमवार को बताया कि होली' के त्योहार के दिन, यानी 08 मार्च, 2023 (बुधवार), रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 14.30 बजे (दोपहर 2:30 बजे) तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी. मेट्रो ट्रेन सेवाएं इस प्रकार 08 मार्च को सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से 14.30 बजे (दोपहर 2:30 बजे) शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी. इसके अलावा, मेट्रो फीडर बस सेवाएं भी 08 मार्च, 2023 को 14.30 बजे (दोपहर 2:30 बजे) के बाद फिर से शुरू हो जाएंगी.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट को मिला एशिया प्रशांत क्षेत्र का सबसे स्वच्छ एयरपोर्ट का अवार्ड