नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो ने डिजिटल इंडिया की तरफ गुरुवार को एक कदम बढ़ाया. दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क पर टीवीएम और ग्राहक सेवा काउंटरों पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) द्वारा भुगतान की शुरुआत की गई. डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से इस सुविधा का शुभारंभ किया. मौके पर प्रबंध निदेशक जीन-मार्क रेनॉड, मैसर्स पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के चीफ बिजनेस ऑफिसर अभय शर्मा समेत डीएमआरसी के कई अधिकारी मौजूद रहे.
अब यात्रियों को मिलेगी यूपीआई की सुविधाः दिल्ली-एनसीआर नेटवर्क के सभी स्टेशनों पर मशीनों के अपग्रेडेशन से यात्री अब स्मार्टफोन के माध्यम से यूपीआई के प्रयोग से यात्री स्मार्ट कार्ड रिचार्ज या टिकट खरीद सकते हैं. इस विकल्प से कैश या डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड ले जाने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी. डीएमआरसी देश की पहली मेट्रो सिस्टम है, जहां 2018 में पहली बार नोएडा और गाजियाबाद सेक्शन पर चुनिंदा टीवीएम की सुविधा दी गई थी. यूपीआई की सुविधा को शुरू किया था, जिसका अब मेट्रो नेटवर्क में विस्तार किया जा रहा है. मेट्रो नेटवर्क के स्टेशनों पर 125 टीवीएम को पहले ही अपग्रेड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi flood: यमुना ने किया रौद्र रूप धारण तो मेट्रो ने बनाया रिकॉर्ड, 60 लाख से ज्यादा पैसेंजर ने की यात्रा
इन जगहों पर ये है विकल्पः हाल ही में डीएमआरसी ने स्टेशनों पर स्मार्ट कार्ड के आसान रिचार्ज और टॉप-अप की बिक्री की सुविधा के लिए कई अन्य उपाय किए हैं. इसमें मेट्रो ट्रैवल ऐप के माध्यम से मोबाइल क्यूआर टिकट, एयरपोर्ट लाइन पर व्हाट्सएप आधारित टिकटिंग, dmrcsmartcard.com का उपयोग, नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट, एनसीएमसी कार्ड आदि के विकल्प शामिल हैं. डीएमआरसी लगातार यात्रियों की आसान और सुरक्षित यात्रा के लिए प्रयासरत है.
ये भी पढ़ें: Delhi Metro: 17 जुलाई से 13 अगस्त तक 9वें ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण का आयोजन