नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो आजकल रील्स बनाने का अड्डा बन चुका है. अब दो लड़कियों का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो चलती मेट्रो में पोल पकड़कर डांस कर रही है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फिलहाल वीडियो में डांस कर रही लड़कियां कौन हैं, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.
मेट्रो नियमों का लगातार उल्लंघन: बीते कुछ महीनों में मेट्रों के अंदर अजीबोगरीब हरकतों की घटना बढ़ गई है. अब पोल डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कियां मेट्रो के अंदर हिंदी सिनेमा के फिल्म 'सुहाग' के एक गाने 'मैं तो बेघर हूं' पर डांस कर रही है. ट्विटर पर इस वीडियो को 6 जुलाई को 'हंसना जरूरी है' नाम के आईडी से पोस्ट किया गया था. अभी कुछ दिनों पहले ही मेट्रो के अंदर एक किन्नर द्वारा पैंसजर लड़की से पैसे मांगने वाला वीडियो काफी वायरल हुआ था. हैरानी की बात यह है कि DMRC की अपील के बावजूद कुछ यात्रियों द्वारा मेट्रो नियमों का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है.
-
After porn, kissing and fighting in Delhi Metro,
— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) July 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The latest is Pole Dancing.....
🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/RpvKJ9jLny
">After porn, kissing and fighting in Delhi Metro,
— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) July 6, 2023
The latest is Pole Dancing.....
🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/RpvKJ9jLnyAfter porn, kissing and fighting in Delhi Metro,
— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) July 6, 2023
The latest is Pole Dancing.....
🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/RpvKJ9jLny
ये भी पढ़ें: Delhi Metro: ऊल-जुलूल हरकत करने वालों के सामने बेबस मेट्रो प्रशासन, नहीं रुक रही वीडियो बनाने की घटनाएं
गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो में लगातार युवक और युवतियों के द्वारा आपत्तिजनक हरकतें करने मामला सामने आ रहा है. कभी बिकिनी पहने लड़की का वीडियो, तो कभी मेट्रो के अंदर कपल की अश्लील हरकत करने का वीडियो वायरल होता है. डीएमआरसी ने रील्स बनाने वालों पर फाइन के साथ कार्रवाई की भी चेतावनी दी थी. बावजूद उसके मेट्रो में आपत्तिजनक हरकतें करने वालों की संख्या में कमी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: Delhi Metro video: दिल्ली मेट्रो में भगवान शिव के गाने पर कांवरियों ने किया डांस, वीडियो हुआ वायरल