नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) यानी एमसीडी चुनाव का बिगुल बज गया है. 4 दिसंबर को मतदान होगा और 7 को परिणाम आएगा. एमसीडी चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद से ही आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया है. दिल्ली के उप राज्यपाल (Lieutenant Governor of Delhi) एलजी विनय कुमार सक्सेना पर तंज कसते हुए दिल्ली के विधायक और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बताया कि एलजी को एमसीडी चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है .पाठक ने कहा कि अगर वह जीतते हैं तो हम मान लेंगे की वह इस पद के लिए लायक हैं, अगर वार्ड का चुनाव भी नहीं जीत पाते हैं तो उन्हें एलजी के पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ें : -MCD Election: 'निगम चुनाव दिल्ली' ऐप कैसे काम करेगा, जानिए सबकुछ
जब वार्ड का चुनाव नहीं जीत सकते तो एलजी क्यों : दुर्गेश पाठक ने कहा कि शुक्रवार को चुनाव आयोग ने एमसीडी चुनाव की घोषणा की. दिल्ली में 250 वार्ड में चुनाव होने हैं. हमारी पार्टी 250 में से 230 सीट जीत रही है. हम एलजी विनय कुमार सक्सेना को चुनौती देते हैं कि वह जिस विधानसभा से चाहें किसी वार्ड से चुनाव लड़ सकते हैं. एलजी को चुनाव लड़ने की चुनौती क्यों ? इस सवाल के जवाब में कहा कि दिल्ली सरकार को योजना रेड लाइट गाड़ी ऑफ और अन्य अभियान को वह बस रोकने का काम कर रहे हैं, दिल्ली सरकार दिल्ली के हित में काम कर रहे हैं और एलजी दुर्गेश ने कहा कि वह सरकार के कामों में अड़चन डाल रहे हैं. एलजी का इस तरह का रवैया और गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं है.
एलजी चुनाव लड़ें, उनके सामने आप का होगा उम्मीदवार : दुर्गेश पाठक ने कहा कि यह एमसीडी चुनाव दिल्ली की जनता लड़ रही है और हमें दिल्ली की जनता पर पूर्ण विश्वास है कि एमसीडी में हमारी सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि एमसीडी की 250 सीटों पर एलजी को जहां से मन हो वहां से चुनाव लड़ें. जहां से वह चुनाव लड़ेंगे वहां से आप का उम्मीदवार उन्हें टक्कर देगा.
ये भी पढ़ें : -दिल्ली में आप नेता की गुंडागर्दी, सड़क पर व्यक्ति को पीटा