ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को चुनौती देने वाली याचिका पर हाई कोर्ट में आज सुनवाई - नई आबकारी नीति के खिलाफ सुनवाई

दिल्ली हाई कोर्ट नई आबकारी नीति में सरकार की अधिगृहित कंपनी या सोसायटी को शराब के खुदरा व्यापार का लाइसेंस नहीं देने के प्रावधान को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई करेगा.

दिल्ली सरकार की नई आबकारी
दिल्ली सरकार की नई आबकारी
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 7:21 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट नई आबकारी नीति में सरकार की अधिगृहित कंपनी या सोसायटी को शराब के खुदरा व्यापार का लाइसेंस नहीं देने के प्रावधान को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी.



पिछले 29 जुलाई को कोर्ट ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया था. याचिका दिल्ली कंज्युमर कोऑपरेटिव होलसेल स्टोर कर्मचारी यूनियन ने दायर की है. याचिकाकर्ता की ओर से वकील सत्या सभरवाल ने कहा कि नई आबकारी नीति के इस प्रावधान से दिल्ली कंज्युमर कोऑपरेटिव होलसेल स्टोर लिमिटेड में काम करने वाले कर्मचारियों के रोजगार पर असर पड़ेगा.

ये कंपनी दिल्ली में 75 शराब स्टोर का संचालन करती है. नई आबकारी नीति के इस प्रावधान से कंपनी को शराब बेचने का लाइसेंस नहीं मिलेगा जिससे ये कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे. इससे करीब 350 परिवारों पर असर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली की नई आबकारी नीति : 10 बिंदुओं में जानिए कितना बदल जाएगा मयखानों का रंग


याचिका में कहा गया है कि इस कंपनी में दिल्ली सरकार का बड़ा शेयर है. नई आबकारी नीति के प्रावधान की वजह से इस कंपनी को शराब बेचने का लाइसेंस नहीं दिया जाएगा. ये प्रावधान रोजगार और जीवन के अधिकार का उल्लंघन है. कोरोना संकट के दौरान रोजगार का संकट नहीं होना चाहिए.
सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी और राहुल मेहरा ने कहा कि ये याचिका कर्मचारियों की आड़ में कंपनी ने दायर की है. इन्हें कई याचिकाओं को दायर करने के बाद भी कोई राहत नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें- शराब पीने की न्यूनतम उम्र घटाने के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली सरकार को नोटिस जारी

नई आबकारी नीति के कई प्रावधानों को लेकर अलग-अलग याचिकाएं दायर की गई हैं. पिछले 28 जुलाई को कोर्ट ने नई आबकारी नीति में शराब पीने की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष करने के प्रावधान को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया था. याचिकाओं में दिल्ली सरकार की ओर से पिछले 28 जून को जारी ई-टेंडर नोटिस को वापस लेने की भी मांग की गई है. दिल्ली सरकार का कहना है कि नई आबकारी नीति भ्रष्टाचार को कम करने की कोशिश की गई है.

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट नई आबकारी नीति में सरकार की अधिगृहित कंपनी या सोसायटी को शराब के खुदरा व्यापार का लाइसेंस नहीं देने के प्रावधान को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी.



पिछले 29 जुलाई को कोर्ट ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया था. याचिका दिल्ली कंज्युमर कोऑपरेटिव होलसेल स्टोर कर्मचारी यूनियन ने दायर की है. याचिकाकर्ता की ओर से वकील सत्या सभरवाल ने कहा कि नई आबकारी नीति के इस प्रावधान से दिल्ली कंज्युमर कोऑपरेटिव होलसेल स्टोर लिमिटेड में काम करने वाले कर्मचारियों के रोजगार पर असर पड़ेगा.

ये कंपनी दिल्ली में 75 शराब स्टोर का संचालन करती है. नई आबकारी नीति के इस प्रावधान से कंपनी को शराब बेचने का लाइसेंस नहीं मिलेगा जिससे ये कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे. इससे करीब 350 परिवारों पर असर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली की नई आबकारी नीति : 10 बिंदुओं में जानिए कितना बदल जाएगा मयखानों का रंग


याचिका में कहा गया है कि इस कंपनी में दिल्ली सरकार का बड़ा शेयर है. नई आबकारी नीति के प्रावधान की वजह से इस कंपनी को शराब बेचने का लाइसेंस नहीं दिया जाएगा. ये प्रावधान रोजगार और जीवन के अधिकार का उल्लंघन है. कोरोना संकट के दौरान रोजगार का संकट नहीं होना चाहिए.
सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी और राहुल मेहरा ने कहा कि ये याचिका कर्मचारियों की आड़ में कंपनी ने दायर की है. इन्हें कई याचिकाओं को दायर करने के बाद भी कोई राहत नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें- शराब पीने की न्यूनतम उम्र घटाने के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली सरकार को नोटिस जारी

नई आबकारी नीति के कई प्रावधानों को लेकर अलग-अलग याचिकाएं दायर की गई हैं. पिछले 28 जुलाई को कोर्ट ने नई आबकारी नीति में शराब पीने की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष करने के प्रावधान को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया था. याचिकाओं में दिल्ली सरकार की ओर से पिछले 28 जून को जारी ई-टेंडर नोटिस को वापस लेने की भी मांग की गई है. दिल्ली सरकार का कहना है कि नई आबकारी नीति भ्रष्टाचार को कम करने की कोशिश की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.