नई दिल्ली: इंदिरा गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारका में अभी तक कोरोना का इलाज शुरू नहीं हो पाया है, लेकिन कोर्ट को बताया गया कि इलाज शुरू हो गया है. इस पर हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा है कि गलत जानकारी क्यों दी गई?
इंदिरा गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारका में अभी इलाज शुरू नहीं हुआ
सुनवाई के दौरान द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वाई पी सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारका में अभी इलाज शुरू नहीं हुआ है. तब मेहरा ने कहा कि आज दोपहर में ढाई सौ बेड का अस्पताल शुरू हो जाएगा. जैसे ही ये शुरू होगा ये सबके लिए होगा. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स और सिलेंडर के साथ अस्पताल शुरू हो जाए.
हलफनामा दाखिल करने के निर्देश
दिल्ली सरकार के प्रिंसिपल हेल्थ सेक्रेटरी डॉक्टर आशीष वर्मा ने कहा कि डेढ़ सौ बेड आज शुरू कर दिया गया है. कल सौ बेड और जुड़ जाएंगे. इस पर वाई पी सिंह ने कहा कि सरकार कहती हर कुुछ है लेकिन करती कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक जवाब भी दाखिल नहीं किया है. इस पर मेहरा ने कहा कि हेल्थ सेक्रेटरी का बयान दर्ज किया जाए. इस मामले पर कोर्ट ने हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है.
पढ़ें-AIIMS का प्लाज्मा डोनेशन ड्राइव, कोरोना से स्वस्थ हुए मरीज कर सकते हैं प्लाज्मा डोनेट