नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संक्रमण जिस तरह फैल रहा है, उससे संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अब सरकार भी मानने लगी है कि इस वायरस से इतनी आसानी से पीछा छूटने वाला नहीं है. कम से कम साल भर का समय लग सकता है.
ऐसे में वायरस से संक्रमित गंभीर मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज किया जाएगा. कोरोना की चपेट में आए अधिकांश लोगों जिनमें मामूली लक्षण हैं. वे होम क्वॉरंटाइन में रहकर वायरस से छुटकारा पा सकते हैं. इस दौरान संक्रमित व्यक्ति को घर पर क्या-क्या करना है यह बताने के लिए दिल्ली सरकार के सूचना व प्रचार निदेशालय ने 15 मिनट का वीडियो तैयार किया है. जल्दी यह वीडियो रिलीज होने वाली है.
अलग-अलग भाषा में वीडियो
सूचना व प्रचार निदेशालय द्वारा तैयार 15 मिनट के वीडियो के माध्यम से घर पर रहकर इलाज कराने के दौरान क्या सावधानियां बरती जाएं, उसके बारे में लोगों को बताया जाएगा. इसे हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी और उर्दू में भाषा में बनाया गया है. निदेशालय जल्द ही इस वीडियो को लांच करेगा. जिसके बाद दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर यह वीडियो चला कर लोगों को जागरूक किया जाएगा कि यह कैसे हैं कोरोना संक्रमित हो गए हैं तो घर पर रहकर स्वस्थ हो सकते हैं.
अस्पताल में सिर्फ गंभीर मरीज का इलाज
दिल्ली सरकार साफ कर चुकी है कि अस्पतालों में केवल गंभीर मरीजों को ही भर्ती होने की जरूरत है. ऐसे में महत्वपूर्ण यह है कि यदि घर पर रहकर इलाज कर रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. इसके अलावा दिल्ली सरकार की वेबसाइट के साथ-साथ सरकार के संबंधित सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर भी इस वीडियो को रिलीज किया जाएगा. सरकार का मकसद है कि अधिक से अधिक लोग इसे देखें और इस वीडियो से कोरोना वायरस चपेट में अगर आ गए हैं, तो इससे मुक्त कैसे हों यह जान सके.
बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली सरकार की तरफ से हाईकोर्ट में हलफनामा देकर बताया गया कि कोरोना मरीजों के लिए दिल्ली में कुल 3500 बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए है. जबकि कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या कहीं अधिक है. इसे देखते हुए ही दिल्ली सरकार ने कोरोना के आंशिक लक्षण वालों को घर पर रहकर ही आराम करने और उपचार करने की सलाह दी है.