नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 6 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन मरीजों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 26 पहुंच चुकी है. स्वास्थ विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार यानि आज जो जनता कर्फ्यू लगाया गया है, इसके सकारात्मक परिणाम रहे, तो सोमवार से दिल्ली को भी राजस्थान की तर्ज पर शटडाउन किया जा सकता है.
दिल्ली में हो सकता है शटडाउन! शटडाउन को लेकर गंभीरता से चल रहा विचारभारत में अभी कोरोना वायरस के संक्रमण दूसरा चरण चल रहा है. अभी इस पर नियंत्रण नहीं किया जा सका तो आने वाले समय में ये विकराल रूप ले सकता है. बेहद जरूरी है कि लोगों को एकत्रित ना होने दें. लोग घर में रहे, इसलिए ही शटडाउन करने पर गंभीरता से विचार चल रहा है.
अभी तक इसोलेशन में हैं 10 हजार से अधिक लोग शनिवार शाम तक 10 हजार से ज्यादा दिल्लीवालों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 10,464 लोग इस वक्त होम आइसोलेशन में है. दिल्ली सरकार के मुताबिक 4 अस्पतालों में करीब 101 संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया है. इसके तहत राम मनोहर लोहिया में 26, सफदरजंग अस्पताल में 40, लोकनायक अस्पताल में 25, राजीव गांधी हॉस्पिटल में 10 संदिग्ध मरीज भर्ती किए गए हैं. कोरोना वायरस जिन 26 लोगों में पॉजिटिव पाए गए हैं. उनका इलाज सफदरजंग में किया जा रहा है.
एक दिन में पूरा किया जाएगा बजट सत्र
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए ही दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 5 दिन की बजाय एक दिन में संपन्न किया जाएगा. सोमवार को ही बजट सत्र की शुरुआत होगी. वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया अपना बजट पेश करेंगे और इसके साथ ही महज 3 घंटे की कार्रवाई में बजट सत्र खत्म कर दिया जाएगा.