नई दिल्ली: वर्ष 2022 शंघाई में आयोजित होने वाले वर्ल्ड स्किल कंपटीशन में हिस्सा लेने वाले देश भर के छात्रों को दिल्ली सरकार प्रशिक्षण देगी. यह घोषणा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली स्किल कंपटीशन 2021 के छात्रों को सम्मानित करने के दौरान कही. इस दौरान दिल्ली स्किल एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर निहारिका वोहरा ने कहा कि छात्रों को प्रशिक्षण ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से दिया जाएगा.
दिल्ली उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि विश्व स्तर पर होने वाले स्किल कंपटीशन में दिल्ली के छात्र देश का नाम रोशन करें, यह सपना 5 साल पहले देखा था. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में इस सपने पर काम करने के बाद दिल्ली स्किल एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी की स्थापना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 शंघाई में होने वाले इंटरनेशनल स्किल कंपटीशन में देश का नाम रोशन हों, इसके लिए दिल्ली सरकार ना सिर्फ दिल्ली के छात्रों को प्रशिक्षण देगी बल्कि नेशनल और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के लिए देशभर के युवाओं को दिल्ली सरकार प्रशिक्षण देगी.
Entrepreneurship Mindset Curriculum स्कीम दिल्ली के सभी स्कूलों में लागू
वहीं, दिल्ली स्किल एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी कि कुलपति प्रोफेसर निहारिका वोहरा ने कहा कि नॉर्थ रीजन का कंपटीशन 16 नवंबर को चंडीगढ़ में आयोजित होगा. लेकिन यह सब कुछ कोविड-19 की स्थिति पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली स्किल कंपटीशन में 55 छात्रों ने 30 विधा में जीत दर्ज की है. साथ ही कहा कि अब यह छात्र नॉर्थ रीजन कंपटीशन में भाग लेंगे. जिसमें इन छात्रों का कंपटीशन हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के छात्रों से होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यहां पर जीतने वाले छात्रों का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता होगा और यहां पर जितने वाले छात्रों को शंघाई में आयोजित होने वाले वर्ल्ड स्किल कंपटीशन 2022 में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा.