ETV Bharat / state

Delhi School Admissions: दिल्ली सरकार के स्कूलों में साल भर मिलेगा छठी से आठवीं क्लास में दाखिला

दिल्ली के शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र जारी किया गया है, जिसमें साल भर का कैलेंडर दिया गया है. इसके मुताबिक दिल्ली सरकार के स्कूलों में छठी से आठवीं क्लास में दाखिले की प्रक्रिया पूरे साल चलेगी. हालांकि इस प्रवेश के लिए स्कूल प्रमुख की स्वीकृति अनिवार्य होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 11, 2023, 10:29 AM IST

Updated : May 11, 2023, 10:43 AM IST

नई दिल्ली: यदि आप दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में छठी से आठवीं क्लास में अपने बच्चे का दाखिला कराना चाहते हैं, लेकिन किसी कारणवश देरी हो गई है तो घबराने की जरूरत नहीं है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छठी से लेकर आठवीं क्लास में दाखिला साल भर मिलेगा. हालांकि दाखिला साल भर मिलने वाले इस प्रवेश पर स्कूल प्रमुख की स्वीकृति अहम होगी. क्योंकि साल भर चलने वाले इस दाखिला प्रोसेस की निगरानी खुद स्कूलों के प्रमुख करेंगे. दरअसल, राइट टू एजुकेशन अधिनियम के तहत साल भर छठी से लेकर आठवी तक दाखिले लिए जाएंगे. वहीं, इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग ने अपने परिपत्र में साल भर का कैलेंडर भी जारी कर दिया है. आइए जानते हैं क्या है शिक्षा विभाग के कैलेंडर में...

जुलाई तक छठी से नौवीं कक्षा में प्रवेश शिक्षा विभाग ने अपने सालाना कैलेंडर में बताया है कि छठी से नौवीं क्लास में दाखिला की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दाखिला के लिए तीन चरण बनाए गए हैं. पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. दूसरा चरण 1 मई से शुरू हो गया है जो 20 मई तक चलेगा. वहीं दाखिला का तीसरा चरण जुलाई में शुरू होगा. जो अभिभावक अब तक दाखिला के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वह आवेदन कर लें.

स्कूलों में आज से गर्मी की छुट्टी
शिक्षा विभाग के सालाना कैलेंडर के अनुसार, 11 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी. सर्दियों की छुट्टी 1 जनवरी 2024 से लेकर 15 जनवरी 2024 तक रहेगी. इसके अलावा 18 सरकारी छुट्टी भी तय की गई है.

कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि भी जानिए
दसवीं और बारहवीं क्लास के परिणाम आने के बाद जिन छात्रों को कंपार्टमेंट मिलेगी. इनकी कंपार्टमेंट की परीक्षा सीबीएसई की डेट शीट के अनुसार होगा. वहीं दसवीं और बारहवीं में दाखिला के लिए 15 मई को टेस्ट आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढे़ंः Rapid Rail: पहले चरण में 17 किमी रूट पर छह कोच के साथ चलेगी देश की पहली रैपिड रेल

प्वाइंट्स
- तीसरी से बारहवीं क्लास की मिड टर्म की परीक्षाएं 25 सितंबर से शुरू होंगी.
- दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा शुरू होंगी.
- तीसरी से नौवीं और ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी.
- पहली से आठवीं का परिणाम 28 मार्च 2024 को जारी किया जाएगा.
- नौवीं से ग्यारहवीं का परिणाम 30 मार्च को जारी किया जाएगा.
- एक अप्रैल 2024 से नया शैक्षणिक सत्र का आगाज होगा.

ये भी पढे़ंः दिल्ली में The Kerala Story को टैक्स फ्री करने की VHP ने की मांग, सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र

नई दिल्ली: यदि आप दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में छठी से आठवीं क्लास में अपने बच्चे का दाखिला कराना चाहते हैं, लेकिन किसी कारणवश देरी हो गई है तो घबराने की जरूरत नहीं है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छठी से लेकर आठवीं क्लास में दाखिला साल भर मिलेगा. हालांकि दाखिला साल भर मिलने वाले इस प्रवेश पर स्कूल प्रमुख की स्वीकृति अहम होगी. क्योंकि साल भर चलने वाले इस दाखिला प्रोसेस की निगरानी खुद स्कूलों के प्रमुख करेंगे. दरअसल, राइट टू एजुकेशन अधिनियम के तहत साल भर छठी से लेकर आठवी तक दाखिले लिए जाएंगे. वहीं, इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग ने अपने परिपत्र में साल भर का कैलेंडर भी जारी कर दिया है. आइए जानते हैं क्या है शिक्षा विभाग के कैलेंडर में...

जुलाई तक छठी से नौवीं कक्षा में प्रवेश शिक्षा विभाग ने अपने सालाना कैलेंडर में बताया है कि छठी से नौवीं क्लास में दाखिला की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दाखिला के लिए तीन चरण बनाए गए हैं. पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. दूसरा चरण 1 मई से शुरू हो गया है जो 20 मई तक चलेगा. वहीं दाखिला का तीसरा चरण जुलाई में शुरू होगा. जो अभिभावक अब तक दाखिला के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वह आवेदन कर लें.

स्कूलों में आज से गर्मी की छुट्टी
शिक्षा विभाग के सालाना कैलेंडर के अनुसार, 11 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी. सर्दियों की छुट्टी 1 जनवरी 2024 से लेकर 15 जनवरी 2024 तक रहेगी. इसके अलावा 18 सरकारी छुट्टी भी तय की गई है.

कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि भी जानिए
दसवीं और बारहवीं क्लास के परिणाम आने के बाद जिन छात्रों को कंपार्टमेंट मिलेगी. इनकी कंपार्टमेंट की परीक्षा सीबीएसई की डेट शीट के अनुसार होगा. वहीं दसवीं और बारहवीं में दाखिला के लिए 15 मई को टेस्ट आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढे़ंः Rapid Rail: पहले चरण में 17 किमी रूट पर छह कोच के साथ चलेगी देश की पहली रैपिड रेल

प्वाइंट्स
- तीसरी से बारहवीं क्लास की मिड टर्म की परीक्षाएं 25 सितंबर से शुरू होंगी.
- दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा शुरू होंगी.
- तीसरी से नौवीं और ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी.
- पहली से आठवीं का परिणाम 28 मार्च 2024 को जारी किया जाएगा.
- नौवीं से ग्यारहवीं का परिणाम 30 मार्च को जारी किया जाएगा.
- एक अप्रैल 2024 से नया शैक्षणिक सत्र का आगाज होगा.

ये भी पढे़ंः दिल्ली में The Kerala Story को टैक्स फ्री करने की VHP ने की मांग, सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र

Last Updated : May 11, 2023, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.