नई दिल्ली : उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (SOES) और दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन सोसायटी (DBSE) की दूसरी जनरल बॉडी मीटिंग की अध्यक्षता की.
बता दें कि दिल्ली सरकार 15 अगस्त 2021 तक 20 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस को लांच करेगी. इसमें स्टेम के 8 स्कूल, ह्यूमैनिटीज व 22वीं सेंचुरी हाई एंड स्किल्स के 5 स्कूल व विजुअल और परफॉर्मिंग आर्ट के दो स्कूल शामिल हैं. क्लास 9 से 12 वीं तक के इन स्कूलों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम) ह्यूमैनिटीज, विजुअल और परफॉर्मिंग आर्ट्स और 21वीं सेंचुरी हाई एंड स्किल के क्षेत्र में छात्रों को एक एप्टिट्यूड टेस्ट के माध्यम से दाखिला दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं-निजी स्कूल में EWS/DG कैटेगरी में चयन के बाद नहीं मिल रहे एडमिशन, अभिभावक हो रहे परेशान
वहीं, शिक्षा मंत्री Manish Sisodia ने कहा कि आने वाले दो वर्षों में पूरी दिल्ली में लगभग 100 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस शुरू किए जाएंगे. इसके तहत प्रयास होगा कि हर जोन में चारों प्रकार के स्पेशलाइज्ड स्कूल हों, ताकि दिल्ली के सभी क्षेत्र के बच्चे अपने घर के आस-पास Specialized School में एडमिशन ले सकें. स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से एफिलेटेड होगा.
ये भी पढे़ं-दिल्ली के स्कूलों में शुरू हुआ 18+ का वैक्सीनेशन, निरीक्षण के लिए पहुंचे मनीष सिसोदिया
वहीं, शिक्षा मंत्री Manish Sisodia ने कहा कि SOES में छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाएगा. जिससे कि यहां से पढ़कर निकलने के बाद वह देश और विदेश के चुनिंदा व सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षा संस्थानों में एडमिशन ले सकें. उन्होंने कहा कि छात्रों की रुचि और एप्टिट्यूड को पहचान कर उन्हें विशेष शिक्षा प्रदान करना महत्वपूर्ण है. साथ ही कहा कि एडमिशन की प्रक्रिया वे जल्द ही जानकारी साझा की जाएगी.
ये भी पढे़ं-किराड़ी और मुबारकपुर में दिल्ली सरकार के 2 स्कूल बनकर तैयार, जल्द होगा उद्घाटन