ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री केजरीवाल में समस्या से भागने की आदत समाहित- सांसद मनोज तिवारी - अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में दो दिनों की बारिश से जलभराव की समस्या हुई, जिससे लोगों को परेशानी हुई है. आने वाले समय में स्थिति और बदतर हो सकती है इस पर अब आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला.

Delhi government has no concrete policy to solve problems - Tiwari
दिल्ली सरकार के पास समस्याओं के समाधान को लेकर कोई ठोस नीति नहीं- तिवारी
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 10:16 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में बरकरार जलभराव की समस्या और उससे जनजीवन को होने वाली परेशानियों पर चिंता व्यक्त करते हुए समस्या का समाधान के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है.

दिल्ली सरकार के पास समस्याओं के समाधान को लेकर कोई ठोस नीति नहीं- तिवारी

सरकार पर लापरवाही का आरोप

मनोज तिवारी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल समस्याओं के समाधान एवं उसके लिए सबको साथ लेकर कोई ठोस नीति बनाई. कोरोना जैसी महामारी से पहले ही परेशान दिल्ली, मानसून की दस्तक से अस्त-व्यस्त हो गई है. दिल्ली सरकार की लापरवाही एक बार फिर अनचाही मुसीबत बनकर दिल्ली को परेशान कर रही है. लेकिन केजरीवाल सरकार ने साबित कर दिया कि समाधान उनके बस से बाहर है.

बीते 5 वर्षों से समस्या बरकरार

तिवारी ने मांग की कि सरकार स्पष्ट करें कि अब तक उन्होंने ऐसे कितने स्थानों की पहचान की जिन पर हर वर्ष निरंतर जलभराव की समस्या परेशानी का रूप लेती है? उस पर बीते 5 वर्ष में समाधान के लिए केजरीवाल सरकार ने क्या-क्या उपाय किए? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री में समस्या से भागने की आदत समाहित है. जो दिल्ली पर भारी पड़ रही है. बेहतर होगा कि जिस तरह कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर दिल्ली को बचाने का साझा प्रयास किया गया. उसी तरह बरसों से दिल्ली में जलभराव की समस्या पर विराम लगाने का समय आ गया है.

उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि राजनीति से ऊपर उठकर अरविंद केजरीवाल से बेहतर व्यवस्था की योजना तैयार करें और उसके लिए मीडिया की मौजूदगी में संबंधित विभाग अधिकारियों के साथ सरकार बैठक बुलाएं.

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में बरकरार जलभराव की समस्या और उससे जनजीवन को होने वाली परेशानियों पर चिंता व्यक्त करते हुए समस्या का समाधान के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है.

दिल्ली सरकार के पास समस्याओं के समाधान को लेकर कोई ठोस नीति नहीं- तिवारी

सरकार पर लापरवाही का आरोप

मनोज तिवारी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल समस्याओं के समाधान एवं उसके लिए सबको साथ लेकर कोई ठोस नीति बनाई. कोरोना जैसी महामारी से पहले ही परेशान दिल्ली, मानसून की दस्तक से अस्त-व्यस्त हो गई है. दिल्ली सरकार की लापरवाही एक बार फिर अनचाही मुसीबत बनकर दिल्ली को परेशान कर रही है. लेकिन केजरीवाल सरकार ने साबित कर दिया कि समाधान उनके बस से बाहर है.

बीते 5 वर्षों से समस्या बरकरार

तिवारी ने मांग की कि सरकार स्पष्ट करें कि अब तक उन्होंने ऐसे कितने स्थानों की पहचान की जिन पर हर वर्ष निरंतर जलभराव की समस्या परेशानी का रूप लेती है? उस पर बीते 5 वर्ष में समाधान के लिए केजरीवाल सरकार ने क्या-क्या उपाय किए? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री में समस्या से भागने की आदत समाहित है. जो दिल्ली पर भारी पड़ रही है. बेहतर होगा कि जिस तरह कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर दिल्ली को बचाने का साझा प्रयास किया गया. उसी तरह बरसों से दिल्ली में जलभराव की समस्या पर विराम लगाने का समय आ गया है.

उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि राजनीति से ऊपर उठकर अरविंद केजरीवाल से बेहतर व्यवस्था की योजना तैयार करें और उसके लिए मीडिया की मौजूदगी में संबंधित विभाग अधिकारियों के साथ सरकार बैठक बुलाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.