नई दिल्ली: दिल्ली में एंटी डस्ट कैंपेन के तहत पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और इस अभियान से संबंधित टीमें लगातार एक्शन में है. इसी के तहत बुधवार को महात्मा गांधी मार्ग पर बनी WHO बिल्डिंग के निर्माण स्थल का औचक निरीक्षण किया गया, जहां निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर नियमों का पालन करने की चेतावनी दी.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में एंटी डस्ट कैंपेन के तहत अब तक कुल 522 निर्माण स्थलों का निरीक्षण हो चुका है, जिनमें 165 निर्माण स्थलों पर दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाए जाने पर कुल 53.5 लाख का जुर्माना लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में धूल उड़ाई तो देना पड़ सकता है पांच लाख तक जुर्माना, जानें क्यों बढ़ रही सख्ती
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में कहीं भी प्रदूषण हो रहा है तो लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि ग्रीन दिल्ली ऐप पर उसकी शिकायत करें. ऐसा करने से प्रदूषण के मामले में तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि 18 अक्टूबर से रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ चैंपियन चलाया जाएगा जो प्रदूषण को रोकने की दिशा में एक और सीढ़ी है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली BJP 15 अक्टूबर से शुरू करेगी झुग्गी सम्मान यात्रा
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली के सभी जिलों के भीतर टीमें जा रही हैं और 15 से 20 टीमें हर दिन अलग-अलग साइटों का निरीक्षण कर रही हैं. दिल्ली के लोग अगर ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्रीन दिल्ली ऐप का इस्तेमाल करेंगे तो छोटे स्तर पर हो रहे उल्लंघन को भी रोका जा सकेगा. उन्होंने दिल्ली से इस अभियान में साथ देने की अपील की.