नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र जो डॉक्टर या इंजीनियर बनने का सपना बुन रहे हैं. लेकिन छात्रों को जेईई मेंस एडवांस और नीट की परीक्षा के लिए कोचिंग करने की इजाजत घर के बिगड़े आर्थिक हालत नहीं दे पा रही है. फिर भी हौसला बुलंद है और सपना पूरा करना चाहते हैं. ऐसे छात्रों की मदद के लिए दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग सामने आई है.
दरअसल, शिक्षा विभाग छात्रों को मुफ्त में जेईई नीट की परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा देगी. इस संबंध में दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र जारी किया है. परिपत्र में कहा गया है कि चीफ मिनिस्टर सुपर टैलेंटेड चिल्ड्रन कोचिंग स्कीम के तहत कॉमन एंट्रेस टेस्ट (2023) आयोजित किया जाएगा. इस एंट्रेस टेस्ट के लिए छात्र 30 जून से पंजीकरण करा सकते हैं. ''मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड चिल्ड्रेन कोचिंग योजना" का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को अतिरिक्त सहायता प्रदान करना है.
कॉमन टेस्ट में 8वीं से 10वीं का होगा सिलेबस: आठवीं और दसवीं के सिलेबस पर शिक्षा विभाग कॉमन एंट्रेस टेस्ट का आयोजन करेगी. इस परीक्षा में सफल 100 छात्रों को जेईई मेंस और एडवांस के लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी. वहीं, 50 छात्रों को मेडिकल नीट के लिए कोचिंग दी जाएगी. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) में प्राप्त अंकों के आधार पर कक्षा IX और XI की एक अलग मेरिट सूची तैयार की जाएगी.
कौन कर सकता है आवेदन: कॉमन एंट्रेस टेस्ट के लिए सरकारी स्कूलों के छात्र ही आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली के स्कूल को स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के नौवीं और ग्यारहवीं के छात्र (जो साइंस स्ट्रीम से पढ़ रहे हैं) वह आवेदन के लिए पात्र हैं. एंट्रेस टेस्ट दिल्ली के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. 23 जुलाई को यह टेस्ट लिया जाएगा.
चयनित छात्रों को कोचिंग सेंटरों का आवंटन: चयनित छात्रों के लिए पैनल में शामिल कोचिंग संस्थानों द्वारा शिक्षा निदेशालय द्वारा तय किए गए एक ही दिन और स्थान पर परामर्श सत्र की व्यवस्था की जाएगी. चयनित छात्र अपने विषय शिक्षक या माता-पिता के साथ परामर्श सत्र में उपस्थित होंगे. डीओई चयनित छात्रों को कोचिंग सेंटर आवंटित करेगा.
ये भी पढ़ें: Delhi government school: 10वीं में कम अंक, फिर भी 11वीं में मनपसंद स्ट्रीम में ले सकते हैं दाखिला, जानिए कैसे
सीईटी के लिए आवेदन कैसे करें: छात्र इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने स्कूल प्रमुख से मदद ले सकते हैं. इसके साथ ही साथ वह शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट www.edudel.nic.in पर जाकर परीक्षा के बारे में जानकारी ले सकते हैं. शिक्षा निदेशालय 19 जुलाई, 2023 तक उम्मीदवारों के रोल नंबर तैयार करेगा और परीक्षा केंद्र आवंटित करेगा.
ये भी पढ़ें: Delhi government school: स्पेशल स्कूल में दाखिले के लिए अभी भी है मौका? जानें आवेदन की प्रक्रिया