नई दिल्ली: बजट सत्र से कुछ दिनों पहले केजरीवाल सरकार के दो मंत्रियों के इस्तीफे और उनकी जगह नई मंत्रियों की कैबिनेट में एंट्री से अभी सरकार स्थिर होने की कोशिश कर रही रही है. इसी बीच सोमवार को बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री कैलाश गहलोत में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया. रिपोर्ट का हवाला देते हुए कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली की स्थिति काफी बेहतर है.
परिवहन क्षेत्र को लेकर आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021-22 में डीटीसी बसों में दैनिक औसत यात्रियों की संख्या 15.62 लाख और क्लस्टर बसों में 9.87 लाख थी. 2021-22 में दिल्ली में सड़क पर कुल मोटर वाहनों की संख्या 79.18 लाख थी, जिसमें 35.38 फीसद की कमी हुई है. क्योंकि दिल्ली सरकार ने 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. वर्तमान में 63 बस डिपो और 16 बस टर्मिनल परिचालन में है. एनसीआर में डीटीसी सबसे बड़ा सार्वजनिक परिवहन इकाई है.
डीटीसी शहर के 461 रूटों और एनसीआर के 7 रूटों पर 4010 बसों का परिचालन करती है. इसके अलावा 3319 बसें क्लस्टर योजना के तहत चलाई जा रही हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए सितंबर 2022 को डीटीसी की बसों में 7938 मार्शल और क्लस्टर बसों में 3296 मार्शलों की तैनाती थी. आने वाले समय में दिल्ली की बसों में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या काफी अधिक बढ़ जाएगी. दिसंबर 2022 तक 300 इलेक्ट्रिक बसें डीटीसी के बेड़े में शामिल हुई हैं.
बसों में 25 करोड़ से अधिक महिलाओं ने की मुफ्त सवारी
दिल्ली की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सवारी योजना अक्टूबर 2019 में शुरू की गई थी. वर्ष 2021-22 के दौरान 13.04 करोड़ महिला यात्रियों ने डीटीसी की बसों में और 12.69 करोड़ महिलाओं ने क्लस्टर बसों में निशुल्क यात्राएं की हैं.
विदेशी पर्यटकों से अच्छी आमदनी
आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार विदेशी और घरेलू पर्यटकों के लिए दिल्ली में कई पर्यटन स्थल हैं. इंडिया टूरिज्म स्टैटिक्स एट ए ग्लान्स 2022 का हवाला देते हुए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2021 में देश में आए कुल विदेशी पर्यटकों की संख्या में से 9.50 फीसद पर्यटक दिल्ली में आए. पर्यटकों से होने वाली आमदनी में दिल्ली की हिस्सेदारी तीसरे स्थान पर रही.
सौर ऊर्जा पर अधिक जोर
दिल्ली में बिजली की लगातार बढ़ती मांग को पूरा करना सरकार के लिए चुनौती है. लेकिन आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2011-12 में दिल्ली में अधिकतम बिजली की मांग 5028 मेगावाट थी जो 2021- 22 में बढ़कर 7323 मेगावाट हो गई है. दिल्ली में 6864 स्थानों पर सोलर पैनल लगाए गए, जिससे सितंबर 2022 तक 240 मेगावाट की सौर प्रणाली विकसित की गई है. आने वाले समय में दिल्ली में सौर ऊर्जा का पर्याप्त विकल्प मौजूद होगा. दिल्ली में नवीनीकरण ऊर्जा क्षमता 30 सितंबर 2022 तक 300 मेगावाट है.
93 फीसद घरों में पाइप के जरिए पानी की आपूर्ति
दिल्ली सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा है कि दिल्ली में लगभग 93 फीसद घरों को पाइप के जरिए पानी की आपूर्ति हो रही है. कुल अनधिकृत कॉलोनियों के 96 फीसद को इस दायरे में लाया गया है. लगभग 21.39 लाख उपभोक्ता हैं जो 20 किलो लीटर तक पानी निशुल्क इस्तेमाल करते हैं. गर्मियों के दौरान जल उत्पादन 956 एमजीडी प्रतिदिन पर बनाए रखा जा रहा है. पानी की आपूर्ति मौजूदा आपूर्ति नेटवर्क के जरिए होती है, जिनमें 15,383 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन और 117 से अधिक भूमिगत जलाशय शामिल हैं. वर्ष 2022 में दिल्ली जल बोर्ड की जल उपचार क्षमता 943 एमजीडी रही.
दिल्ली सरकार की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में सामाजिक सुरक्षा और कल्याण का जिक्र करते हुए कहा गया है कि वित्त वर्ष 2022-23 में लगभग 4.24 लाख वरिष्ठ नागरिकों को मासिक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है. इस दौरान 3.47 लाख महिलाओं को मासिक वित्तीय सहायता दी गई और 1.11 लाख दिव्यांगों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी गई है. वर्ष 2022 -23 में एक राष्ट्र- एक राशन कार्ड योजना के तहत औसतन 5,21,994 प्रवासियों को राशन प्राप्त हुआ है इसकी जानकारी रिपोर्ट में उल्लेखित है.