ETV Bharat / state

खौफनाक! नशे में धुत कार चालक ने ली दो की जान, वीडियो में देखें मंजर - दिल्ली डिलाइलट सिनेमा एक्सीडेंट

दिल्ली के डिलाइट सिनेमा के पास देर रात एक तेज रफ्तार कार ने रिक्शा को टक्कर मार दी. हादसे में रिक्शा चालक और उस पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो बच्चे घायल हैं. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

खौफनाक
खौफनाक
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 10:39 AM IST

Updated : Jun 16, 2021, 12:05 PM IST

नई दिल्लीः सोमवार रात दरियागंज स्थित डिलाइट सिनेमा के पास हुए सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि कार चालक तेज रफ्तार से रिक्शा को पीछे से टक्कर मारता है. इस हादसे में रिक्शा चालक एवं उस पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं दो बच्चे इस हादसे में घायल हो गए थे.

देखिए हादसे का खौफनाक वीडियो...

जानकारी के अनुसार सोमवार रात रेशमा नामक महिला अपने दो बच्चों के साथ रिक्शा पर सवार होकर घर जा रही थी. डिलाइट सिनेमा के पास वह जब पहुंचे, तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी तेज थी कि रिक्शे के परखच्चे उड़ गए. वहीं रेशमा और रिक्शा चालक शेख की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद भी चालक नहीं रुका और गाड़ी लेकर फरार होने लगा. कुछ लोगों ने उसका पीछा किया और जामा मस्जिद इलाके में उसे पकड़ लिया.

शराब के नशे में था कार चालक

पुलिस के अनुसार इस मामले में कार चालक एवं उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है, जो गाड़ी में मौजूद थे. कार चालक की पहचान दर्शन लाल के रूप में हुई है. वहीं उसके साथी का नाम बसंत कुमार बताया गया है. घटना के समय दोनों शराब के नशे में थे.

ये भी पढ़ेंः-मोदीनगर में गड्ढे में तब्दील हुई सड़क, संबंधित विभाग बेखबर

दोनों पेशे से मैकेनिक हैं. घटना में शामिल गाड़ी उनके पास मरम्मत के लिए आई थी. दोनों इस गाड़ी को लेकर शराब पीने निकले थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

नई दिल्लीः सोमवार रात दरियागंज स्थित डिलाइट सिनेमा के पास हुए सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि कार चालक तेज रफ्तार से रिक्शा को पीछे से टक्कर मारता है. इस हादसे में रिक्शा चालक एवं उस पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं दो बच्चे इस हादसे में घायल हो गए थे.

देखिए हादसे का खौफनाक वीडियो...

जानकारी के अनुसार सोमवार रात रेशमा नामक महिला अपने दो बच्चों के साथ रिक्शा पर सवार होकर घर जा रही थी. डिलाइट सिनेमा के पास वह जब पहुंचे, तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी तेज थी कि रिक्शे के परखच्चे उड़ गए. वहीं रेशमा और रिक्शा चालक शेख की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद भी चालक नहीं रुका और गाड़ी लेकर फरार होने लगा. कुछ लोगों ने उसका पीछा किया और जामा मस्जिद इलाके में उसे पकड़ लिया.

शराब के नशे में था कार चालक

पुलिस के अनुसार इस मामले में कार चालक एवं उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है, जो गाड़ी में मौजूद थे. कार चालक की पहचान दर्शन लाल के रूप में हुई है. वहीं उसके साथी का नाम बसंत कुमार बताया गया है. घटना के समय दोनों शराब के नशे में थे.

ये भी पढ़ेंः-मोदीनगर में गड्ढे में तब्दील हुई सड़क, संबंधित विभाग बेखबर

दोनों पेशे से मैकेनिक हैं. घटना में शामिल गाड़ी उनके पास मरम्मत के लिए आई थी. दोनों इस गाड़ी को लेकर शराब पीने निकले थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Last Updated : Jun 16, 2021, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.