ETV Bharat / state

अब साइबर सेल खोलेगी जफरुल इस्लाम के लैपटॉप में छिपे राज - दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने जफरुल इस्लाम से जब्त किए गए लैपटॉप को अब दिल्ली साइबर सेल में जमा करा दिया है. वहीं सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इस मामले में पूछताछ के लिए स्पेशल सेल जफरुल इस्लाम को बुला सकती है.

delhi cyber cell doing investigation of jafrul islam laptop
जफरुल इस्लाम
author img

By

Published : May 14, 2020, 1:35 PM IST

नई दिल्लीः देशद्रोह के मामले का सामना कर रहे दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम की गिरफ्तारी पर भले ही हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है, लेकिन इस मामले की जांच जारी रहेगी.

जफरुल इस्लाम का लैपटॉप दिल्ली साइबर सेल में जमा

स्पेशल सेल ने जब्त किए गए लैपटॉप को जांच के लिए साइबर सेल में जमा करा दिया है. वहीं सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इस मामले में पूछताछ के लिए स्पेशल सेल जफरुल इस्लाम को बुला सकती है.

जानकारी के अनुसार दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम द्वारा फेसबुक पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने देशद्रोह का मामला दर्ज किया था.

लेकिन बाद में इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंप दी गई. स्पेशल सेल ने इस मामले में जफरुल इस्लाम को नोटिस देकर अपना लैपटॉप एवं मोबाइल फोन जमा कराने के लिए कहा था.

साइबर सेल में जमा कराया गया लैपटॉप

स्पेशल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस मामले में उस लैपटॉप को खंगाला जा रहा है जिससे फेसबुक पर पोस्ट डाला गया था. इस लैपटॉप को द्वारका स्थित साइबर सेल के दफ्तर में जमा कराया गया है जो अपनी लैब में इसकी जांच करेंगे. जांच के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि फेसबुक पर जो पोस्ट डाला गया था, वह इसी लैपटॉप से डाला गया था या नहीं.

गिरफ्तारी पर लगी हुई है रोक

स्पेशल सेल के सूत्रों का कहना है कि फिलहाल दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा 22 जून तक दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम की गिरफ्तारी पर रोक लगाई गई है. उन्हें उपराज्यपाल की तरफ से नोटिस भी जारी किया गया है, जिसमें उनसे पूछा गया है कि उन्हें पद से क्यों न हटा दिया जाए. ऐसे में आवश्यकता पड़ने पर स्पेशल सेल की टीम उन्हें पूछताछ के लिए अपने दफ्तर भी बुला सकती है.

नई दिल्लीः देशद्रोह के मामले का सामना कर रहे दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम की गिरफ्तारी पर भले ही हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है, लेकिन इस मामले की जांच जारी रहेगी.

जफरुल इस्लाम का लैपटॉप दिल्ली साइबर सेल में जमा

स्पेशल सेल ने जब्त किए गए लैपटॉप को जांच के लिए साइबर सेल में जमा करा दिया है. वहीं सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इस मामले में पूछताछ के लिए स्पेशल सेल जफरुल इस्लाम को बुला सकती है.

जानकारी के अनुसार दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम द्वारा फेसबुक पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने देशद्रोह का मामला दर्ज किया था.

लेकिन बाद में इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंप दी गई. स्पेशल सेल ने इस मामले में जफरुल इस्लाम को नोटिस देकर अपना लैपटॉप एवं मोबाइल फोन जमा कराने के लिए कहा था.

साइबर सेल में जमा कराया गया लैपटॉप

स्पेशल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस मामले में उस लैपटॉप को खंगाला जा रहा है जिससे फेसबुक पर पोस्ट डाला गया था. इस लैपटॉप को द्वारका स्थित साइबर सेल के दफ्तर में जमा कराया गया है जो अपनी लैब में इसकी जांच करेंगे. जांच के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि फेसबुक पर जो पोस्ट डाला गया था, वह इसी लैपटॉप से डाला गया था या नहीं.

गिरफ्तारी पर लगी हुई है रोक

स्पेशल सेल के सूत्रों का कहना है कि फिलहाल दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा 22 जून तक दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम की गिरफ्तारी पर रोक लगाई गई है. उन्हें उपराज्यपाल की तरफ से नोटिस भी जारी किया गया है, जिसमें उनसे पूछा गया है कि उन्हें पद से क्यों न हटा दिया जाए. ऐसे में आवश्यकता पड़ने पर स्पेशल सेल की टीम उन्हें पूछताछ के लिए अपने दफ्तर भी बुला सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.