नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर दिल्ली कस्टम और सीआईएसएफ ने काबुल जा रहे एक अफगानी यात्री को विदेशी करेंसी स्मगलिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसके पास से कस्टम अधिकारियों ने साढ़े 15 लाख से ज्यादा कि विदेशी करेंसी बरामद की है.
CISF कर्मी को हुआ शक
कस्टम के ज्वाइंट कमिश्नर ज्योतिरादित्य के अनुसार सिक्योरिटी चेक के दौरान सीआईएसएफ सुरक्षा कर्मी को यात्री के बैग में विदेशी करेंसी होने का शक हुआ. शक के आधार पर ली गई तलाशी यात्री के काफी मात्रा में विदेशी करेंसी बरामद हुई. जिसकी कीमत 15.76 लाख रुपए बताई गई हैं.
पिछली यात्रा में भी की स्मगलिंग
पूछताछ में यात्री ने बताया कि वह अपनी पिछली यात्रा के दौरान भी सात लाख से ज्यादा की विदेशी करेंसी की स्मगलिंग कर चुका है. कस्टम अधिकारियों ने यात्री को पूछताछ के बाद कस्टम एक्ट के सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है, वहीं बरामद हुई करेंसी को सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है.