ETV Bharat / state

दिल्ली: संक्रमण दर लॉकडाउन में अब तक सबसे न्यूनतम, 24 घंटे में 311 मौतें - delhi corona cases latest update

दिल्ली में बीते 24 घण्टे में कोरोना से 311 मरीजों मौत हुई है. वहीं, संक्रमण दर आज घटकर 26.37 फीसदी पर आ गई है. यह लॉक डाउन में अब तक की सबसे न्यूनतम संक्रमण दर है. इन 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या 91 हजार है.

delhi covid health bulletin report five may
दिल्ली: संक्रमण दर लॉकडाउन में अब तक सबसे न्यूनतम, 24 घण्टे में 311 मौत
author img

By

Published : May 5, 2021, 3:31 PM IST

Updated : May 5, 2021, 5:46 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति लगातार गम्भीर बनी हुई है. हालांकि कोरोना संक्रमण दर और मौत के आंकड़े में बीते दिन के मुकाबले कमी आई है. लगातार तीन दिन 400 के पार रहने के बाद, मौत का आंकड़ा लगातार दूसरे दिन 300 ज्यादा है. आज यह आंकड़ा आज 311. वहीं कोरोना संक्रमण दर आज 26.37 फीसदी है. हालांकि हर दिन सामने आने वाले नए आंकड़े आज बीते दिन की तुलना में ज्यादा हैं. लेकिन सक्रिय मरीजों की दर में कमी आई है और यह दर आज 7.33 फीसदी हो गई है.

delhi covid health bulletin report five may
24 घंटे में 311 मौत



आज सामने आए 20,960 नए मामले

कोरोना रिकवरी की बात करें, तो बीते दिन के 91.22 फीसदी से बढ़कर आज यह दर 91.23 फीसदी हो गई है. टेस्ट का आंकड़ा बीते दिन की तुलना में बढ़ा है. बीते दिन के 74,654 के मुकाबले आज 79,491 टेस्ट हुए हैं और 20,960 नए मामले सामने आए हैं. आज की इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 12,53,902 हो गया है. मौत के मामलों की बात करें, तो बीते 24 घंटे में 311 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 338 था.



अब तक 18 हज़ार से ज्यादा मौत

आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 18,063 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.44 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 19,209 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 11,43,980 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में आज थोड़ी बढ़ोतरी दिख रही है. आज यह आंकड़ा 91 हजार को पार कर गया है.



20 हजार से ज्यादा बेड्स पर हैं मरीज

अभी दिल्ली में कुल 91,859 सक्रिय कोरोना मरीज हैं. वहीं, होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा आज 50,077 है. राजधानी दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता की बात करें, तो कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कुल 21,528 बेड्स में से 20,010 पर अभी मरीज हैं और 1518 बेड्स खाली हैं. वहीं कोविड केयर सेंटर के 5525 बेड्स में से 691 पर मरीज हैं. कोरोना के कम गम्भीर मरीजों के लिए बनाए गए इन कोविड केयर सेंटर्स में अभी 4834 बेड्स खाली हैं.


हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा 47 हजार के पार

कोविड हेल्थ सेंटर की बात करें, तो यहां के 206 बेड्स में से 121 बेड्स पर मरीज हैं और 85 बेड्स खाली हैं. दिल्ली में कोरोना के कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या अब 47,704 हो गई है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घण्टे में 79,491 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 62,767 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 16,724 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,75,18,752 हो गया है.

नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति लगातार गम्भीर बनी हुई है. हालांकि कोरोना संक्रमण दर और मौत के आंकड़े में बीते दिन के मुकाबले कमी आई है. लगातार तीन दिन 400 के पार रहने के बाद, मौत का आंकड़ा लगातार दूसरे दिन 300 ज्यादा है. आज यह आंकड़ा आज 311. वहीं कोरोना संक्रमण दर आज 26.37 फीसदी है. हालांकि हर दिन सामने आने वाले नए आंकड़े आज बीते दिन की तुलना में ज्यादा हैं. लेकिन सक्रिय मरीजों की दर में कमी आई है और यह दर आज 7.33 फीसदी हो गई है.

delhi covid health bulletin report five may
24 घंटे में 311 मौत



आज सामने आए 20,960 नए मामले

कोरोना रिकवरी की बात करें, तो बीते दिन के 91.22 फीसदी से बढ़कर आज यह दर 91.23 फीसदी हो गई है. टेस्ट का आंकड़ा बीते दिन की तुलना में बढ़ा है. बीते दिन के 74,654 के मुकाबले आज 79,491 टेस्ट हुए हैं और 20,960 नए मामले सामने आए हैं. आज की इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 12,53,902 हो गया है. मौत के मामलों की बात करें, तो बीते 24 घंटे में 311 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 338 था.



अब तक 18 हज़ार से ज्यादा मौत

आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 18,063 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.44 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 19,209 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 11,43,980 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में आज थोड़ी बढ़ोतरी दिख रही है. आज यह आंकड़ा 91 हजार को पार कर गया है.



20 हजार से ज्यादा बेड्स पर हैं मरीज

अभी दिल्ली में कुल 91,859 सक्रिय कोरोना मरीज हैं. वहीं, होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा आज 50,077 है. राजधानी दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता की बात करें, तो कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कुल 21,528 बेड्स में से 20,010 पर अभी मरीज हैं और 1518 बेड्स खाली हैं. वहीं कोविड केयर सेंटर के 5525 बेड्स में से 691 पर मरीज हैं. कोरोना के कम गम्भीर मरीजों के लिए बनाए गए इन कोविड केयर सेंटर्स में अभी 4834 बेड्स खाली हैं.


हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा 47 हजार के पार

कोविड हेल्थ सेंटर की बात करें, तो यहां के 206 बेड्स में से 121 बेड्स पर मरीज हैं और 85 बेड्स खाली हैं. दिल्ली में कोरोना के कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या अब 47,704 हो गई है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घण्टे में 79,491 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 62,767 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 16,724 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,75,18,752 हो गया है.

Last Updated : May 5, 2021, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.