नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. हर दिन आने वाले कोरोना के मामले लगातार 100 से नीचे हैं, वहीं कोरोना संक्रमण दर(corona positivity rate) 0.1 फीसदी के करीब बनी हुई है. यानी एक हजार टेस्ट में 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है. गौर करने वाली बात यह है कि रिकवरी दर (corona recovery rate) बीते 18 दिनों से 98.21 फीसदी है. सक्रिय कोरोना मरीजों (active corona cases) की संख्या देखें, तो अब यह घटकर 538 पर आ गई है.
2 अगस्त के कोरोना हेल्थ बुलेटिन (Delhi corona health bulletin) के अनुसार दिल्ली में 24 घंटे के दौरान 51 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण दर 0.09 फीसदी है. ये आंकड़े बताते हैं कि दूसरी लहर के बाद से दिल्ली में कोरोना अब तक की सबसे कमजोर स्थिति में है. मई जून और जुलाई के आंकड़े (delhi corona update) देखें तो 2 मई को दिल्ली में 20 हजार 394 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 28.32 फीसदी थी.
Covid-19 : वुहान में एक साल बाद फिर सुनाई दी कोरोना की आहट, लोगों की होगी जांच
यह वो समय था जब दिल्ली में कोरोना अब तक की सबसे खतरनाक स्थिति में था लेकिन मई के अंतिम हफ्ते से कोरोना की रफ्तार धीमी होती गई. इसके एक महीने बाद का आंकड़ा देखें तो 2 जून को 576 नए केस (corona new cases) आए थे, जबकि 2 जुलाई को यह आंकड़ा घटकर महज 93 पर आ गया. लेकिन अगस्त महीने की शुरुआत में हर दिन आने वाले आंकड़े 50-60 तक सिमट रहे हैं.
दिल्ली: 24 घंटे में 51 नए मामले, नहीं हुई एक भी मौत
कोरोना के मामले भले ही कम हो रहे हैं लेकिन थर्ड वेव का खतरा मुंह बाये खड़ा है. ऐसे में लापरवाही बिल्कुल भी नहीं बरतनी है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहें. घर से बाहर निकलते मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें तभी कोरोना से पूरी तरह से जंग जीती जा सकती है.
Corona Update : देश में 24 घंटे में कोरोना के 30,549 नए मामले