ETV Bharat / state

दिल्ली: कोरोना के कुल मरीजों की संख्या हुई 2625, अब तक 54 की मौत - कोरोना संक्रमितों की संख्या

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हजार से अधिक हैं. जबकि दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2625 हो गई हुई.

corona virus
कोरोना
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 9:11 AM IST

Updated : Apr 26, 2020, 9:49 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शनिवार को 111 कोरोना के नए संक्रमित सामने आए और इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2625 हो चुकी है. कोरोना से दिल्ली में अब तक हुई मौत का आंकड़ा 54 तक पहुंच गया है, जिसमें बीते दिन हुई एक मौत भी शामिल है. लेकिन मौत के इस आंकड़े पर कोरोना को मात देने वाले लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.

Delhi Corona positive cases increase update news india
कोरोना के कुल मरीजों की संख्या हुई 2625,


1702 एक्टिव मरीज

दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को कोरोना से 12 लोग ठीक हुए और इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 869 हो चुकी है. कोरोना के कारण मरने वाले 54 और इससे ठीक हो चुके 869 लोगों को हटा दें, तो दिल्ली में अभी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1702 है. संक्रमितों के आयु वर्ग को देखें, तो इनमें सबसे ज्यादा 50 साल से कम उम्र के लोग हैं.



66 फीसदी 50 साल से कम के

कुल 2625 संक्रमितों में से 1730 की उम्र 50 साल से कम है, यह कुल संख्या का करीब 66 फीसदी है. वहीं 50 से 59 साल के बीच के 424 संक्रमित हैं, जो 17 लगभग 16 फीसदी हैं. इसके अलावा, 60 या उससे अधिक उम्र के संक्रमितों की संख्या 471 है, जो कुल संक्रमितों का करीब 18 फीसदी है. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि सबसे ज्यादा मृतक इसी आयु वर्ग के हैं. अब तक कोरोना से जिन 54 लोगों की मृत्यु हुई है, उनमें से 29 की उम्र 60 साल या उससे अधिक थी, जो कुल मृतकों की संख्या का करीब 54 फीसदी है. इन मृतकों में से 15 मरीज 50 से 59 साल के बीच के थे, वहीं 10 की उम्र 50 साल से कम थी.

35,519 में से 28,693 नेगेटिव

कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में दिल्ली देशभर में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. दिल्ली सरकार लगातार ज्यादा से ज्यादा सैम्पल टेस्ट भी करा रही है. सरकारी और प्राइवेट लैब्स को मिलाकर बीते दिन 2252 सैम्पल टेस्ट हुए थे, जिनमें 111 पॉजिटिव केस सामने आए. इसके साथ ही अब तक कुल 35,519 टेस्ट हो चुके हैं, जिनमें 2625 सैम्पल पॉजिटिव और 28,693 नेगेटिव पाए गए हैं, इनमें से 3709 सैम्पल्स की रिपोर्ट पेंडिंग हैं.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शनिवार को 111 कोरोना के नए संक्रमित सामने आए और इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2625 हो चुकी है. कोरोना से दिल्ली में अब तक हुई मौत का आंकड़ा 54 तक पहुंच गया है, जिसमें बीते दिन हुई एक मौत भी शामिल है. लेकिन मौत के इस आंकड़े पर कोरोना को मात देने वाले लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.

Delhi Corona positive cases increase update news india
कोरोना के कुल मरीजों की संख्या हुई 2625,


1702 एक्टिव मरीज

दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को कोरोना से 12 लोग ठीक हुए और इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 869 हो चुकी है. कोरोना के कारण मरने वाले 54 और इससे ठीक हो चुके 869 लोगों को हटा दें, तो दिल्ली में अभी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1702 है. संक्रमितों के आयु वर्ग को देखें, तो इनमें सबसे ज्यादा 50 साल से कम उम्र के लोग हैं.



66 फीसदी 50 साल से कम के

कुल 2625 संक्रमितों में से 1730 की उम्र 50 साल से कम है, यह कुल संख्या का करीब 66 फीसदी है. वहीं 50 से 59 साल के बीच के 424 संक्रमित हैं, जो 17 लगभग 16 फीसदी हैं. इसके अलावा, 60 या उससे अधिक उम्र के संक्रमितों की संख्या 471 है, जो कुल संक्रमितों का करीब 18 फीसदी है. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि सबसे ज्यादा मृतक इसी आयु वर्ग के हैं. अब तक कोरोना से जिन 54 लोगों की मृत्यु हुई है, उनमें से 29 की उम्र 60 साल या उससे अधिक थी, जो कुल मृतकों की संख्या का करीब 54 फीसदी है. इन मृतकों में से 15 मरीज 50 से 59 साल के बीच के थे, वहीं 10 की उम्र 50 साल से कम थी.

35,519 में से 28,693 नेगेटिव

कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में दिल्ली देशभर में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. दिल्ली सरकार लगातार ज्यादा से ज्यादा सैम्पल टेस्ट भी करा रही है. सरकारी और प्राइवेट लैब्स को मिलाकर बीते दिन 2252 सैम्पल टेस्ट हुए थे, जिनमें 111 पॉजिटिव केस सामने आए. इसके साथ ही अब तक कुल 35,519 टेस्ट हो चुके हैं, जिनमें 2625 सैम्पल पॉजिटिव और 28,693 नेगेटिव पाए गए हैं, इनमें से 3709 सैम्पल्स की रिपोर्ट पेंडिंग हैं.

Last Updated : Apr 26, 2020, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.