ETV Bharat / state

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में दिल्ली कांग्रेस ने पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया. इसके लिए दिल्ली कांग्रेस के सभी पूर्व विधायक और सांसदों को जिम्मेदारी दी गई थी और उनके लिए अलग-अलग इलाके निर्धारित किए गए थे.

delhi-congress-signature-campaign-against-rising-petrol-and-diesel-prices
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 2:20 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सहित पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने दिल्ली भर के पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया. हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने के लिए दिल्ली कांग्रेस के सभी पूर्व विधायक और सांसदों को जिम्मेदारी दी गई थी और उनके लिए अलग-अलग इलाके निर्धारित किए गए थे.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार, दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन स्वयं जनपथ स्थित पेट्रोल पंप पर मौजूद थे और वहां अपनी गाड़ियों में तेल डलवाने आने वाले लोगों को उन्होंने पेट्रोल और डीजल पर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा की जा रही कमाई की जानकारी दी. चौधरी अनिल कुमार ने बताया कि अभी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 रुपय प्रति लीटर से ज्यादा है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार आज प्रति लीटर पेट्रोल पर 56 रुपये के करीब वैट और अन्य टैक्स वसूल रहे हैं. क्या यह दोनों सरकार की जिम्मेदारी नहीं बनती की टैक्स की दरों को कम करके आम लोगों को राहत दी जाए.

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि कुछ साल पहले तक केंद्र और राज्य सरकार ही कहती थी कि तेल में खेल हो रहा है. अब यह लोग कहां चले गए. खुद तेल पर वैट और अन्य टैक्स लगा कि अपना खजाना भर रहे हैं और दूसरी तरफ लोगों को कंगाल कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी हमेशा से लोगों के हितों के बारे में सोचते आई है. इसलिए हम सिग्नेचर अभियान चला रहे हैं ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके.

नई दिल्ली: दिल्ली सहित पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने दिल्ली भर के पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया. हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने के लिए दिल्ली कांग्रेस के सभी पूर्व विधायक और सांसदों को जिम्मेदारी दी गई थी और उनके लिए अलग-अलग इलाके निर्धारित किए गए थे.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार, दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन स्वयं जनपथ स्थित पेट्रोल पंप पर मौजूद थे और वहां अपनी गाड़ियों में तेल डलवाने आने वाले लोगों को उन्होंने पेट्रोल और डीजल पर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा की जा रही कमाई की जानकारी दी. चौधरी अनिल कुमार ने बताया कि अभी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 रुपय प्रति लीटर से ज्यादा है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार आज प्रति लीटर पेट्रोल पर 56 रुपये के करीब वैट और अन्य टैक्स वसूल रहे हैं. क्या यह दोनों सरकार की जिम्मेदारी नहीं बनती की टैक्स की दरों को कम करके आम लोगों को राहत दी जाए.

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि कुछ साल पहले तक केंद्र और राज्य सरकार ही कहती थी कि तेल में खेल हो रहा है. अब यह लोग कहां चले गए. खुद तेल पर वैट और अन्य टैक्स लगा कि अपना खजाना भर रहे हैं और दूसरी तरफ लोगों को कंगाल कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी हमेशा से लोगों के हितों के बारे में सोचते आई है. इसलिए हम सिग्नेचर अभियान चला रहे हैं ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.