ETV Bharat / state

विधानसभा के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल - Police used water cannon on delhi congress

दिल्ली विधानसभा के बाहर कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विधानसभा घेराव की कोशिश की. इस दौरान विधानसभा के बाहर भारी पुलिस बल तैनात था, जिसने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.

विधानसभा के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन
विधानसभा के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 12:17 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 12:53 PM IST

नई दिल्ली: आज से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में दिल्ली विधानसभा का घेराव किया. इस दौरान विधानसभा के बाहर भारी पुलिस बल तैनात था, जिसने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. कांग्रेस का कहना है कि ये विरोध प्रदर्शन दिल्ली में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी और केजरीवाल सरकार की नाकामी के विरोध में किया गया है.

दिल्ली: कांग्रेस का केजरीवाल को पत्र, पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है दिल्ली सरकार ने लोगों की जेब पर डाका डाला है, जिसकी वजह से महंगाई में बेहताशा बढ़ रही है और लोग परेशान हैं. सरकार ने बिजली, पानी, डीजल, पेट्रोल, खाद्य सामग्री व सरसो का तेल जैसी जरूरी चीजें महंगी कर दी हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई की वजह से कांग्रेस के कार्यकर्ता ओर दिल्ली की परेशान जनता आज सड़कों पर उतरकर दिल्ली विधानसभा का घेराव कर रहे हैं, ताकि बहरी सरकार के कानों में जनता की आवाज आ सके. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक दिल्ली में महंगाई खत्म नहीं होगी, तब तक कांग्रेस पार्टी इसी तरह के प्रदर्शन करती रहेगी.

विधानसभा के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

दिल्ली कांग्रेस ने अमित शाह के आवास का किया घेराव, फोन टैपिंग के मुद्दे पर इस्तीफे की मांग

कांग्रेसियों का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की सत्ता संभालते ही दिल्ली की जनता को राहत देने की बात की थी, अभी तक दिल्ली की जनता को महंगाई से छुटकारा नहीं मिला है. सरकार द्वारा फ्री पानी के बदले लोगों को गंदा पानी दिया जा रहा है, जिसकी वजह से लोग बीमार हो रहे हैं. वहीं लोगों का कहना है कि यदि सरकार अपने वैट कम कर ले तो लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है.

पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को लोगों की ओर देखना चाहिए क्योंकि लोगों के सामने बढ़ती महंगाई से निजात पाने के लिए कोई दूसरा चारा नहीं है. सभी के काम धंधे कोरोना से प्रभावित होने से परेशान हैं और सब सरकार की ओर देख रहे हैं, लेकिन सरकार जनता की सुध लेने को तैयार नहीं है. जिसकी वजह से लोगों को सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार इस कदर अपने कानों को बंद कर बैठी है कि जैसे उन्हें महंगाई से परेशान जनता की कोई आवाज नहीं आ रही.
विधानसभा के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

नई दिल्ली: आज से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में दिल्ली विधानसभा का घेराव किया. इस दौरान विधानसभा के बाहर भारी पुलिस बल तैनात था, जिसने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. कांग्रेस का कहना है कि ये विरोध प्रदर्शन दिल्ली में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी और केजरीवाल सरकार की नाकामी के विरोध में किया गया है.

दिल्ली: कांग्रेस का केजरीवाल को पत्र, पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है दिल्ली सरकार ने लोगों की जेब पर डाका डाला है, जिसकी वजह से महंगाई में बेहताशा बढ़ रही है और लोग परेशान हैं. सरकार ने बिजली, पानी, डीजल, पेट्रोल, खाद्य सामग्री व सरसो का तेल जैसी जरूरी चीजें महंगी कर दी हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई की वजह से कांग्रेस के कार्यकर्ता ओर दिल्ली की परेशान जनता आज सड़कों पर उतरकर दिल्ली विधानसभा का घेराव कर रहे हैं, ताकि बहरी सरकार के कानों में जनता की आवाज आ सके. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक दिल्ली में महंगाई खत्म नहीं होगी, तब तक कांग्रेस पार्टी इसी तरह के प्रदर्शन करती रहेगी.

विधानसभा के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

दिल्ली कांग्रेस ने अमित शाह के आवास का किया घेराव, फोन टैपिंग के मुद्दे पर इस्तीफे की मांग

कांग्रेसियों का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की सत्ता संभालते ही दिल्ली की जनता को राहत देने की बात की थी, अभी तक दिल्ली की जनता को महंगाई से छुटकारा नहीं मिला है. सरकार द्वारा फ्री पानी के बदले लोगों को गंदा पानी दिया जा रहा है, जिसकी वजह से लोग बीमार हो रहे हैं. वहीं लोगों का कहना है कि यदि सरकार अपने वैट कम कर ले तो लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है.

पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को लोगों की ओर देखना चाहिए क्योंकि लोगों के सामने बढ़ती महंगाई से निजात पाने के लिए कोई दूसरा चारा नहीं है. सभी के काम धंधे कोरोना से प्रभावित होने से परेशान हैं और सब सरकार की ओर देख रहे हैं, लेकिन सरकार जनता की सुध लेने को तैयार नहीं है. जिसकी वजह से लोगों को सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार इस कदर अपने कानों को बंद कर बैठी है कि जैसे उन्हें महंगाई से परेशान जनता की कोई आवाज नहीं आ रही.
विधानसभा के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन
Last Updated : Jul 29, 2021, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.