नई दिल्ली: प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने आम आदमी पार्टी के विधायकों पर दर्ज केस को लेकर निशाना साधा है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल ने ट्वीट कर लिखा कि केजरीवाल जी राजनीति को साफ करने आए थे, दिल्ली की राजनीति को दलदल बना रहे हैं.
-
केजरीवाल जी राजनीति को साफ़ करने आए थे, दिल्ली की राजनीति को दलदल बना रहे हैं.
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) August 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
केजरीवाल जी के एक दर्जन से ज्यादा MLA अभी तक अलग अलग केस में फंस चुके हैं.
लेकिन केजरीवाल जी इस पे चुप्पी बनाए रखेंगे.... क्योंकि इमेज ज्यादा जरूरी है.
100% दिकभ्रमित सरकार है ये.
">केजरीवाल जी राजनीति को साफ़ करने आए थे, दिल्ली की राजनीति को दलदल बना रहे हैं.
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) August 2, 2020
केजरीवाल जी के एक दर्जन से ज्यादा MLA अभी तक अलग अलग केस में फंस चुके हैं.
लेकिन केजरीवाल जी इस पे चुप्पी बनाए रखेंगे.... क्योंकि इमेज ज्यादा जरूरी है.
100% दिकभ्रमित सरकार है ये.केजरीवाल जी राजनीति को साफ़ करने आए थे, दिल्ली की राजनीति को दलदल बना रहे हैं.
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) August 2, 2020
केजरीवाल जी के एक दर्जन से ज्यादा MLA अभी तक अलग अलग केस में फंस चुके हैं.
लेकिन केजरीवाल जी इस पे चुप्पी बनाए रखेंगे.... क्योंकि इमेज ज्यादा जरूरी है.
100% दिकभ्रमित सरकार है ये.
AAP विधायक पर आरोप
2 अगस्त से सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. महिला महरौली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव पर कई सारे संगीन इल्जाम लगा रही है. वायरल वीडियो में महिला ने नरेश यादव पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए हैं.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा निशाना
इसके कुछ घंटे बाद ही दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने एक ट्वीट कर सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने टवीट किया कि केजरीवाल जी राजनीति को साफ़ करने आए थे, दिल्ली की राजनीति को दलदल बना रहे हैं. केजरीवाल जी के एक दर्जन से ज्यादा विधायक अभी तक अलग-अलग केस में फंस चुके हैं. लेकिन केजरीवाल जी इस पे चुप्पी बनाए रखेंगे....क्योंकि इमेज ज्यादा जरूरी है. 100% दिकभ्रमित सरकार है ये.
यहां पढ़ें- AAP विधायक नरेश यादव पर एक महिला ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, वीडियो वायरल
बता दें कि आरोप है कि महिला अपने मामले की शिकायत लेकर सीएम केजरीवाल से भी मिल चुकी हैं. विधायक नरेश यादव पर महिला ने शादी का झांसा देकर शारीरिक और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है. हालांकि इसे लेकर महिला ने अब तक कोई शिकायत नहीं दी है.