नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के लिए मौजूद रहेंगे. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी मौजूद रहने की योजना है. बताया जा रहा है कि बाकी मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रण दिया जा सकता है.
नहीं मिला है आमंत्रण
क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री को यह आमंत्रण मिला है और क्या वे राम मंदिर भूमि पूजन में होंगे, इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया. इसपर मुख्यमंत्री का जवाब था कि उन्हें अब तक आमंत्रण नहीं मिला है. हालांकि मुख्यमंत्री ने यह जरूर कहा कि हमारी दिल्ली पर भगवान राम की कृपा बनी रहे.
दिल्ली पर बनी रहे कृपा
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह भगवान राम का मंदिर है और भगवान राम में सबकी श्रद्धा है, तो भगवान राम का आशीर्वाद भी चाहिए. भगवान राम हमारी दिल्ली और पूरे देश पर अपनी कृपा बनाए रखें. उन्होंने कहा कि इस समय मैं यही कहूंगा कि सबकी जान बचे और कोरोना से मुक्ति मिले.