ETV Bharat / state

एंटी डेंगू अभियान: सीएम केजरीवाल ने अपने घर में इकट्ठा साफ पानी को बदला - एंटी डेंगू अभियान

आज सीएम केजरीवाल ने 10 मिनट निकालकर अपने घर में इकट्ठा हुए साफ पानी को बदला. सीएम ने ट्विटर पर इससे जुड़ी तस्वीरें साझा की. साथ ही लिखा कि इस तरह से हमें डेंगू के मच्छर पैदा होने से रोकना है और अपने परिवार और पूरी दिल्ली को डेंगू से बचाना है.

Delhi cm kejriwal anti dengue campaign
सीएम केजरीवाल एंटी डेंगू अभियान
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 1:40 PM IST

नई दिल्ली: डेंगू के खिलाफ दिल्ली सरकार के महाअभियान का आज चौथा रविवार है. आज सीएम केजरीवाल ने 10 मिनट निकालकर अपने घर में इकट्ठा हुए साफ पानी को बदला और लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की.

  • डेंगू के खिलाफ़ अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज चौथे रविवार को 10 मिनट निकालकर मैंने फिर से घर पर इकट्ठा हुए साफ़ पानी को बदला, इस तरह से हमें डेंगू के मच्छर पैदा होने से रोकना है और अपने परिवार एंव पूरी दिल्ली को डेंगू से बचाना है।#10Hafte10Baje10Minute
    हर रविवार, डेंगू पर वार pic.twitter.com/9vK9mWBKAY

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'हर रविवार, डेंगू पर वार'

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि डेंगू के खिलाफ अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज चौथे रविवार को 10 मिनट निकालकर मैंने फिर से घर पर इकट्ठा हुए साफ़ पानी को बदला. इस तरह से हमें डेंगू के मच्छर पैदा होने से रोकना है और अपने परिवार और पूरी दिल्ली को डेंगू से बचाना है.

सभी RWA से सीएम ने की अपील

बता दें कि शनिवार रात को ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली वासियों से एक साथ मिलकर डेंगू को हराने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि डेंगू के खिलाफ महाअभियान का कल चौथा रविवार है. इस कड़ी में दिल्ली की सभी RWA's से मेरी अपील है कि अपनी-अपनी कॉलोनी में लोगों से बात करें और उन्हें भी इस अभियान में जोड़े. हमें एक साथ मिलकर डेंगू को हराना है.

  • डेंगू के ख़िलाफ़ महाअभियान का कल चौथा रविवार है। इस कड़ी में दिल्ली की सभी RWA's से मेरी अपील है कि अपनी-अपनी कॉलोनी में लोगों से बात करें और उन्हें भी इस अभियान में जोडें। हमें एक साथ मिलकर डेंगू को हराना है। #10Hafte10Baje10Minute
    हर रविवार, डेंगू पर वार

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डेंगू के खिलाफ महाअभियान

बता दें कि कोरोना की गंभीरता के बीच डेंगू दिल्ली के लिए मुसीबत न बन जाए, इसलिए दिल्ली सरकार ने डेंगू के खिलाफ महा अभियान शुरू किया है. इस '10 हफ्ते, दस बजे, 10 मिनट' अभियान के तहत सरकार सभी दिल्ली वासियों से अपील कर रही है कि वे अपने घर पर इसकी पड़ताल करें कि कहीं पानी तो जमा नहीं है.

बता दें कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पलता है, इसलिए गमलों, कूलर आदि में जमा साफ पानी को भी समय-समय पर बदलना जरूरी है.

डेंगू हेल्पलाइन

वहीं दिल्ली सरकार ने डेंगू से जुड़ी जानकारी देने के लिए डेंगू हेल्पलाइन भी शुरू की है. इसमें कॉल कर 011-22300012 और व्हाट्सएप पर 85959 20530 पर संपर्क किया जा सकता है. इन नंबरों पर डेंगू की रोकथाम और इलाज के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकता है.

नई दिल्ली: डेंगू के खिलाफ दिल्ली सरकार के महाअभियान का आज चौथा रविवार है. आज सीएम केजरीवाल ने 10 मिनट निकालकर अपने घर में इकट्ठा हुए साफ पानी को बदला और लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की.

  • डेंगू के खिलाफ़ अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज चौथे रविवार को 10 मिनट निकालकर मैंने फिर से घर पर इकट्ठा हुए साफ़ पानी को बदला, इस तरह से हमें डेंगू के मच्छर पैदा होने से रोकना है और अपने परिवार एंव पूरी दिल्ली को डेंगू से बचाना है।#10Hafte10Baje10Minute
    हर रविवार, डेंगू पर वार pic.twitter.com/9vK9mWBKAY

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'हर रविवार, डेंगू पर वार'

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि डेंगू के खिलाफ अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज चौथे रविवार को 10 मिनट निकालकर मैंने फिर से घर पर इकट्ठा हुए साफ़ पानी को बदला. इस तरह से हमें डेंगू के मच्छर पैदा होने से रोकना है और अपने परिवार और पूरी दिल्ली को डेंगू से बचाना है.

सभी RWA से सीएम ने की अपील

बता दें कि शनिवार रात को ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली वासियों से एक साथ मिलकर डेंगू को हराने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि डेंगू के खिलाफ महाअभियान का कल चौथा रविवार है. इस कड़ी में दिल्ली की सभी RWA's से मेरी अपील है कि अपनी-अपनी कॉलोनी में लोगों से बात करें और उन्हें भी इस अभियान में जोड़े. हमें एक साथ मिलकर डेंगू को हराना है.

  • डेंगू के ख़िलाफ़ महाअभियान का कल चौथा रविवार है। इस कड़ी में दिल्ली की सभी RWA's से मेरी अपील है कि अपनी-अपनी कॉलोनी में लोगों से बात करें और उन्हें भी इस अभियान में जोडें। हमें एक साथ मिलकर डेंगू को हराना है। #10Hafte10Baje10Minute
    हर रविवार, डेंगू पर वार

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डेंगू के खिलाफ महाअभियान

बता दें कि कोरोना की गंभीरता के बीच डेंगू दिल्ली के लिए मुसीबत न बन जाए, इसलिए दिल्ली सरकार ने डेंगू के खिलाफ महा अभियान शुरू किया है. इस '10 हफ्ते, दस बजे, 10 मिनट' अभियान के तहत सरकार सभी दिल्ली वासियों से अपील कर रही है कि वे अपने घर पर इसकी पड़ताल करें कि कहीं पानी तो जमा नहीं है.

बता दें कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पलता है, इसलिए गमलों, कूलर आदि में जमा साफ पानी को भी समय-समय पर बदलना जरूरी है.

डेंगू हेल्पलाइन

वहीं दिल्ली सरकार ने डेंगू से जुड़ी जानकारी देने के लिए डेंगू हेल्पलाइन भी शुरू की है. इसमें कॉल कर 011-22300012 और व्हाट्सएप पर 85959 20530 पर संपर्क किया जा सकता है. इन नंबरों पर डेंगू की रोकथाम और इलाज के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.