ETV Bharat / state

Maharashtra Politics: NCP की टूट पर भड़के अरविंद केजरीवाल, कहा- शर्म नहीं आई... - राज्यसभा सांसद संजय सिंह

महाराष्ट्र में रविवार को हुए राजनीतिक उलटफेर के बाद भाजपा एक बार फिर सबके निशाने पर आ गई है. इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी निशाना साधा है.

delhi cm arvind kejriwal targets pm modi
delhi cm arvind kejriwal targets pm modi
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 11:04 PM IST

Updated : Jul 2, 2023, 11:09 PM IST

नई दिल्ली: राजनीति में कौन कब दुश्मन बन जाए और कब दोस्त, कहा नहीं जा सकता. उदाहरण के लिए रविवार को ही महाराष्ट्र में देख लीजिए. एनसीपी नेता अजीत पवार ने भाजपा और एकनाथ शिंदे की गठबंधन वाली सरकार को समर्थन दे दिया. अजीत पवार ने राजभवन में बतौर डिप्टी सीएम शपथ ली. उनके साथ अन्य नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. इस पूरे घटनाक्रम के बाद देश के तमाम नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें भाजपा निशाने पर रही. ऐसे आम आदमी पार्टी ने भी निशाना साधा.

अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना: दरअसल, महाराष्ट्र की राजनीति में उठापटक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि कल तक जिनको भ्रष्टाचारी बोलते थे, उन पर सीबीआई और ईडी की रेड करते थे, आज उन्हें अपनी सरकार में शामिल कर लिया? शर्म नहीं आयी प्रधानमंत्री जी? उन्होंने लिखा, एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ूंगा. उनका मतलब होता है सबको अपनी पार्टी में शामिल कर लूंगा.

  • कल तक जिनको भ्रष्टाचारी बोलते थे, उन पर CBI/ED की रेड करते थे, आज उन्हें अपनी सरकार में शामिल कर लिया? शर्म नहीं आयी प्रधान मंत्री जी?

    तो जब प्रधान मंत्री जी कहते हैं - एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ूँगा, उनका मतलब होता है - सबको अपनी पार्टी में शामिल कर लूँगा

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

AAP सांसद ने भी साधा निशाना: उनके अलावा AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि इस देश में भ्रष्टाचारी नेताओं को संरक्षण देने का काम भाजपा सरकार कर रही है. अभी जिस अजीत पवार को सरकार में डिप्टी सीएम बनाया गया है, इन पर बीते दिनों पहले ही हजारों करोड़ों घोटालों का आरोप लगा था. छगन भुजबल, जिस पर सीबीआई और ईडी की रेड हुई, आज वह मंत्री पद की शपथ लेते हुआ दिखाई दिए.

बिजली मंत्री ने कही ये बातें: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा देश में हर जगह अपनी सरकार चाहती है. वह दिल्ली और पंजाब में हमारे खिलाफ भी कई प्रयोग कर चुकी है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. हालांकि दूसरे राज्यों में जहां उनकी सरकार नहीं है, वहां सरकार गिराने का काम जारी है. भाजपा जिनपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाती है, वह अगर भाजपा में शामिल हो जाए या समर्थन दे दे तो उसके सारे पाप धुल जाते हैं.

यह भी पढ़ें-Ajit Pawar Does Sharad Pawar : कभी शरद पवार ने भी की थी ऐसी ही बगावत

यह भी पढ़ें-धर्मेंद्र प्रधान ने मोदी सरकार के कार्यों पर आधारित शोधपत्र का किया विमोचन, कहा- सम्मान की दृष्टि से देखती है दुनिया

नई दिल्ली: राजनीति में कौन कब दुश्मन बन जाए और कब दोस्त, कहा नहीं जा सकता. उदाहरण के लिए रविवार को ही महाराष्ट्र में देख लीजिए. एनसीपी नेता अजीत पवार ने भाजपा और एकनाथ शिंदे की गठबंधन वाली सरकार को समर्थन दे दिया. अजीत पवार ने राजभवन में बतौर डिप्टी सीएम शपथ ली. उनके साथ अन्य नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. इस पूरे घटनाक्रम के बाद देश के तमाम नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें भाजपा निशाने पर रही. ऐसे आम आदमी पार्टी ने भी निशाना साधा.

अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना: दरअसल, महाराष्ट्र की राजनीति में उठापटक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि कल तक जिनको भ्रष्टाचारी बोलते थे, उन पर सीबीआई और ईडी की रेड करते थे, आज उन्हें अपनी सरकार में शामिल कर लिया? शर्म नहीं आयी प्रधानमंत्री जी? उन्होंने लिखा, एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ूंगा. उनका मतलब होता है सबको अपनी पार्टी में शामिल कर लूंगा.

  • कल तक जिनको भ्रष्टाचारी बोलते थे, उन पर CBI/ED की रेड करते थे, आज उन्हें अपनी सरकार में शामिल कर लिया? शर्म नहीं आयी प्रधान मंत्री जी?

    तो जब प्रधान मंत्री जी कहते हैं - एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ूँगा, उनका मतलब होता है - सबको अपनी पार्टी में शामिल कर लूँगा

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

AAP सांसद ने भी साधा निशाना: उनके अलावा AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि इस देश में भ्रष्टाचारी नेताओं को संरक्षण देने का काम भाजपा सरकार कर रही है. अभी जिस अजीत पवार को सरकार में डिप्टी सीएम बनाया गया है, इन पर बीते दिनों पहले ही हजारों करोड़ों घोटालों का आरोप लगा था. छगन भुजबल, जिस पर सीबीआई और ईडी की रेड हुई, आज वह मंत्री पद की शपथ लेते हुआ दिखाई दिए.

बिजली मंत्री ने कही ये बातें: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा देश में हर जगह अपनी सरकार चाहती है. वह दिल्ली और पंजाब में हमारे खिलाफ भी कई प्रयोग कर चुकी है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. हालांकि दूसरे राज्यों में जहां उनकी सरकार नहीं है, वहां सरकार गिराने का काम जारी है. भाजपा जिनपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाती है, वह अगर भाजपा में शामिल हो जाए या समर्थन दे दे तो उसके सारे पाप धुल जाते हैं.

यह भी पढ़ें-Ajit Pawar Does Sharad Pawar : कभी शरद पवार ने भी की थी ऐसी ही बगावत

यह भी पढ़ें-धर्मेंद्र प्रधान ने मोदी सरकार के कार्यों पर आधारित शोधपत्र का किया विमोचन, कहा- सम्मान की दृष्टि से देखती है दुनिया

Last Updated : Jul 2, 2023, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.